बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहेअत्याचार की कठोर शब्दों में होनी चाहिए निंदा : हर्षवर्धनसिंह
 

The atrocities being committed against Hindus in Bangladesh should be condemned in the strongest terms: Harsh Vardhan Singh
The atrocities being committed against Hindus in Bangladesh should be condemned in the strongest terms: Harsh Vardhan Singh
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)  बांग्लादेश कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्ता पलट जाने के बाद हुई उग्र स्थिति में वहां के कट्टर पंथियों ने जिस तरीके से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जो अमानवीय अत्याचार किए हैं उसकी चारों ओर भर्त्सना की जा रही है और इन अत्याचारों के खिलाफ पूरे विश्व में विरोध के स्वर मुखर होउठे हैं ।


 हिंदू रक्षा समिति के संयोजक एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर आक्रोशित हिदू रक्षा समिति ने आगामी 25 अगस्त दिन रविवार को एक विशाल प्रदर्शन का आवाहन किया है।

 उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की घटना ने संपूर्ण विश्व में हिंदुओं को एक अजीब भय व आक्रोश से भर दिया है। श्री सिंह ने कहा कि  हम सब 25 अगस्त दिन रविवार को गाँधी मैदान हरदोई में दोपहर 1 बजे एकत्र होगें जिसके बाद मृत आत्माओ को श्रद्धांजलि देने के बाद नगर के मुख्य मार्गो पर प्रदर्शन करते हुए ऐसे अपराधियों को मृत्यु दंड दिलाए जाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से करेंगे।  इस अवसर पर बालाजी मंदिर खेतुई के महंत श्री नागेन्द्र दास, वेट लिफ्टिंग कोच पूनम तिवारी समेत हिंदू रक्षा समिति व अन्य हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी मौजूद थे।

Share this story