अतुलित पाण्डेय ने आई एस सी 12 वीं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय, परिवार और जिले का नाम रोशन किया

Atulit Pandey brought glory to his school, family and district by passing ISC 12th exam with 96 percent marks.
Atulit Pandey brought glory to his school, family and district by passing ISC 12th exam with 96 percent marks.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय).डॉक्टर वीरेंद्र  स्वरूप पब्लिक स्कूल, महनागर के छात्र अतुलित पांडेय ने आई एस सी 12 की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय, परिवार और जिले का नाम रोशन किया है, अतुलित के पिता निवेदन पांडेय सर्विस पर्सन हैं, माँ डॉ अलका निवेदन डिग्री कॉलेज में प्राचार्या के पद पर आसीन हैं , 


अतुलित अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने शिक्षकों, माता पिता व परिवार को देना चाहेगा, जिनके विश्वास, प्रेरणा और प्रोत्साहन से ये अंक प्राप्त किये।अतुलित ने प्रतिदिन टाइम टेबल बना कर हर विषय को समान समय दिया और रोज 8 से 10 घण्टे नियमित पढ़ाई की।

अतुलित ने और छात्रों को प्रेरित करते हुआ बताया कि पढ़ाई करने की एक रणनीति  बना कर ही तैयारी करें और स्कूल के सारे टेस्ट और प्रीबोर्ड्स भी बोर्ड की ही तरह तैयारी कर के दे।संगीत में विशेष रुचि रखने वाले अतुलित तबला में विषारद हैं था राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का परचम भी फहरा चुके हैं। आगे चलकर प्रसाशनिक अधिकारी बन कर राष्ट्र की सेवा करना चाहते है।

Share this story