हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या पर " शिव" नृत्य पर  थिरके श्रोता 
 

Audience danced to "Shiva" dance at the cultural evening of Hindustan Handicraft Festival
Audience danced to "Shiva" dance at the cultural evening of Hindustan Handicraft Festival
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).कानपुर रोड आशियाना क्षेत्र में स्थित स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित  हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में दूसरे दिन अतिथि के रूप में सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा एवं अमित कश्यप, एकता गुप्ता, अर्चना कश्यप।

अरुण सिंह एवं गुंजन वर्मा दीप प्रज्वलित कर  सांस्कृतिक संध्या का आरंभ हुआ। मंच पर दूरदराज से आये कलाकारों के द्वारा मनोरम नृत्य , गीत संगीत एवं कविताओं का मनोरम प्रस्तुतीकरण किया गया । इस अवसर पर मंच से लखनऊ की रिद्धि  द्वारा शिव  पार्वती पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी श्रोताओ को मंत्रमुग्ध किया।

वही हास्य कवियों द्वारा प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोता जमकर ठहाके लगाते हुए हास्य कविता के मजे लूटे । इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्तुति नृत्यम संयोजक गीता सक्सेना की टीम से संध्या श्रीवास्तव ,पूजा श्रीवास्तव ,आभा सिन्हा, रश्मि ,नीति  शुक्ला, अर्चना श्रीवास्तव ,अपर्णा सक्सेना, किरण श्रीवास्तव ,कमला एवं रोली ने प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा। तत्पश्चात श्याम जी के रिपल कोरस ग्रुप बैंड प्रयागराज से बॉलीवुड गाने पर जोरदार प्रसूति दी गई। महोत्सव के दूसरी शाम कार्यक्रम के अंत में आयोजक अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये कलाकारों एवं कवियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र पहना सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर मंच से संस्थाध्यक्ष महोत्सव आयोजक ने बताया कि हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा पहल महिला शशक्तिकरण पर बल, विलुप्त हो रही लोककला एवं हस्तशिल्प कारीगरों,बुनकरो को बढ़ावा देना है । इस दौरान मंच पर आयोजक समिति के विनय दुबे रनवीर सिंह समेत समीर शेख, हेमू चौरसिया,मनोज सिंह चौहान, सचिन गुप्ता,नीरज यादव उपस्थित रहे । मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला द्वारा किया गया।

Share this story