Australia vs India test : एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

Australia suffers setback ahead of Ashes  Pat Cummins return in doubt
 
 Pat Cummins

Australia vs India test  : एशेज सीरीज 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की वापसी में देरी हो सकती है, जिससे उनके पहले टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमिंस 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट से बाहर हो सकते हैं और संभव है कि वह पूरी सीरीज मिस कर दें।

कमिंस की पीठ में पाया गया हॉट स्पॉट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है। हालिया मेडिकल स्कैन में हल्का सुधार जरूर दिखा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल गेंदबाजी के लिए अनफिट बताया है। पहले टेस्ट में अब केवल छह सप्ताह शेष हैं, ऐसे में उनकी वापसी दिसंबर तक टल सकती है। माना जा रहा है कि वह इस एशेज में सीमित भूमिका निभा सकते हैं।

स्टीव स्मिथ संभाल सकते हैं कप्तानी

अगर कमिंस पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं, तो स्टीव स्मिथ एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। स्मिथ ने इससे पहले श्रीलंका दौरे पर कमिंस की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाली थी। वहीं तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना बढ़ गई है।

कमिंस ने हाल ही में कहा था कि पहला टेस्ट मिस करना उनके लिए निराशाजनक होगा। उन्होंने बताया कि वह समय पर फिट होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और रिहैबिलिटेशन पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले कुछ वर्षों में लगातार गेंदबाजी के चलते उन पर अधिक दबाव पड़ा है, इसलिए अब उन्हें रिकवरी पर फोकस करना जरूरी है।

बॉलिंग प्रैक्टिस से दूर हैं कमिंस

फिलहाल कमिंस गेंदबाजी और रनिंग प्रैक्टिस से दूर हैं और फिटनेस बनाए रखने के लिए जिम व साइक्लिंग का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वापसी का फैसला उनके स्कैन रिजल्ट और शरीर की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा। कमिंस ने यह भी जोड़ा कि “रिकवरी सिर्फ रिपोर्ट से नहीं, बल्कि शरीर के फीडबैक से तय होती है।” उनकी अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजी आक्रमण को संतुलित बनाए रखना होगी, खासकर इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ।

Tags