अवध कॉलेजिएट के पुरुष वर्ग में अवनीश कुमार,धैर्य चतुर्वेदी, आरुष को मिला गोल्ड मैडल
Avnish Kumar, Dhairya Chaturvedi, Aarush got gold medal in the men's category of Avadh Collegiate
Sep 10, 2024, 06:54 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। ओपन इंटरस्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम लखनऊ में दिनांक 08 सितंबर 2024 को संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के सचिव राज कुमार द्वारा किया गया जिसमें पूरे जिले से लगभग 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में लखनऊ कानपुर रोड स्थित अवध कॉलेजिएट के बच्चों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया जिसमें अवध कॉलेजिएट के पुरुष वर्ग में अवनीश कुमार,धैर्य चतुर्वेदी एवम आरुष ने गोल्ड मैडल तथा आर्यन सिंह, तेजस ने सिल्वर एवम पुलकित श्रीवास्तव ने ब्रॉन्ज वहीं महिला वर्ग में वैष्णवी ने सिल्वर और आकृति ने ब्रांज मेडल प्राप्त कर अवध कॉलेजिएट का नाम रोशन किया है
अवध कॉलेजिएट के संस्थापक प्रबंधक श्री सर्वजीत सिंह जी ने विजेता खिलाड़ी को एवं उनके कोच घनश्याम शर्मा को बधाई दी। निर्देशिका जतिंदर वालिया ने बताया कि सभी खिलाड़ियो ने कड़ी मेहनत की हैं सभी बधाई के पात्र है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष श्री सैयद रफत जी विशिष्ट अतिथि रहे तथा विजेता खिलाड़ियों को मेडल वितरण किया ।