Powered by myUpchar

विशव जल दिवस पर नवयुग महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का जागरूकता एवं सम्मान समारोह समारोह

Awareness and felicitation ceremony of NCC cadets at Navayug Mahavidyalaya on World Water Day
 
Awareness and felicitation ceremony of NCC cadets at Navayug Mahavidyalaya on World Water Day
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।  नवयुग कन्या महाविद्यालय,  लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग के तत्वाधान में विश्व जल दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया I  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल दीपक कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी मेजर दिव्या शर्मा उपस्थित रहीं I

 कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की I

कर्नल दीपक कुमार ने महाविद्यालय की एन.सी.सी. अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी को 33 वर्षों की असाधारण सेवा, सार्थक कर्तव्य निष्ठा, नेतृत्व और कार्य दक्षता का परिचय देने तथा सेना में अन्य लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने पर सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी को प्रशंसा पत्र प्रदान किया I 


 वह पहली और एकमात्र एन.सी.सी. अधिकारी हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से विभूषित किया गया I इस अवसर पर कर्नल दीपक कुमार ने कॉलेज की एनसीसी गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कैडेट्स को सदैव लक्ष्य केन्द्रित होकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया I 


  प्राचार्य मंजुला ने एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) सोढ़ी  की सराहना करते हुए जल के महत्व को भी समझने के लिए प्रेरित किया और इस बात पर भी बल दिया कि हमें प्राकृतिक स्रोतों का अत्यधिक दोहन नहीं करना चाहिए और उसके संरक्षण का सदैव प्रयास करना चाहिए I


जल है तो कल है- इस उद्देश्य से विश्व जल दिवस के अवसर पर   कैडेट सिद्धि यादव, लक्षिका किशोर, वर्तिका सक्सेना, आस्था त्रिपाठी, प्रीति कुमारी, गरिमा तिवारी, तेजस्विनी गुप्ता, शीलू रावत, रिया लालवानी और दिव्या  बर्थवाल ने नुक्कड़ नाटिका के द्वारा जल के महत्व को दर्शाया। सभी कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया गया I धन्यवाद ज्ञापन  करते हुए मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन डा0 सुषमा द्विवेदी ने किया।

Tags