लखनऊ में ढोल-नगाड़ों और भक्तिमय वातावरण के साथ बाबा नीम करौरी जी की शोभायात्रा सम्पन्न, प्राण प्रतिष्ठा व भंडारा आयोजित

Baba Neem Karori Ji's Shobha Yatra concluded in Lucknow with drums and devotional atmosphere, Pran Pratishtha and Bhandara organized
 
Sbbs

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय). लखनऊ के बालागंज स्थित प्राचीन श्री बालेश्वर महादेव मंदिर से बाबा नीम करौरी जी की भव्य शोभायात्रा श्रद्धा एवं भक्ति के उल्लास के साथ सम्पन्न हुई।

यह आयोजन बाबा जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारे के पावन अवसर पर आयोजित किया गया, शोभायात्रा दोपहर 2:00 बजे जल निगम रोड, बालागंज से प्रारंभ होकर श्री हनुमान सेतु तक निकाली गई। 

Snns

शोभायात्रा में बेंड-बाजे, ढोल-नगाड़े, आकर्षक झांकियाँ, भगवा ध्वज, और भजन-कीर्तन के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं, विशेष रूप से महिलाओं और मातृशक्ति ने भारी संख्या में सहभागिता की। पूरा वातावरण "बाबा नीम करौरी जी की जय" के घोष से भक्तिमय हो गया।

Dbbebe
 (गुरु पूर्णिमा) को बाबा नीम करौरी जी की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न होगी, जिसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारने का विनम्र आग्रह किया है।
 मुख्य आयोजन समिति:
मुख्य संयोजक: पंकज शुक्ला
मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग: एडवोकेट अनुराग पाण्डेय (संयोजक – गंगा समग्र एवं गोमती श्रद्धा जागरण अभियान)
सहयोगियों की सराहनीय भूमिका
इस भव्य धार्मिक आयोजन में अनेक समर्पित सेवाव्रती कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं ने तन, मन, धन से सक्रिय भूमिका निभाई।
शोभायात्रा एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सफल संचालन में विशेष सहयोग प्रदान करने वालों में प्रमुख रूप से एडवोकेट आदेश सिंह, आदित्य शुक्ला, अर्पित शुक्ला, संजय तिवारी, रति भान सिंह, विकास त्रिपाठी, दिलीप त्रिपाठी, राहुल तिवारी,
गजेन्द्र मिश्रा, राजकिशोर त्रिपाठी, मितलेश तिवारी, विकास तिवारी तथा एडवोकेट शुभम मिश्रा के नाम उल्लेखनीय हैं।
साथ ही इस आयोजन में क्षेत्र की माताएं, बहनें भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं और उन्होंने आयोजन को दिव्यता एवं श्रद्धा से सराबोर कर दिया।
इस समस्त कार्यक्रम का मार्गदर्शन एवं संयोजन एडवोकेट अनुराग पाण्डेय (सह-संयोजक – गंगा समग्र, अवध प्रांत) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ,जिनका योगदान विशेष रूप से प्रेरणादायक रहा।
 कार्यक्रम विवरण:
स्थान: श्री बालेश्वर महादेव मंदिर, बालागंज, लखनऊशोभायात्रा, प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारा गुरु पूर्णिमा सम्पन्न हुआ

Tags