Powered by myUpchar

दलित व उपेक्षित समाज के मसीहा थे बाबा साहेब अम्बेडकर : राम भजन चौबे

Baba Saheb Ambedkar was the Messiah of Dalit and neglected society: Ram Bhajan Choubey
 
Baba Saheb Ambedkar was the Messiah of Dalit and neglected society: Ram Bhajan Choubey
गोण्डा/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। विधान सभा क्षेत्र तरबगंज के बेलसर स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार को बोधिसत्व बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आनन्द स्वरूप यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा में सपा के पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता रामभजन चौबे ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संविधान के कुशल शिल्पी, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री व समाज सुधारक  बाबा साहेब ने भारतीय संविधान की संरचना कर देश में समता मूलक समाज की स्थापना की।

 समाज में अन्याय शोषण व अस्पृश्यता के शिकार दलित व पिछड़े समाज को समता व स्वतंत्रता का अधिकार दिलाने के कारण बाबा साहेब दलितों के मसीहा कहलाए। सपा के युवा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार चौबे ने कहा कि बाबा साहेब का भारतीय संविधान में समतामूलक व समान स्वतंत्रता की  व्यवस्था कर उपेक्षित समाज को मुख्य धारा में लाने का ऐतिहासिक योगदान युगों युगों तक अमर रहेगा। 
  सभा में उपस्थित डॉ. रामबिहारी सिंह, राजबहादुर तिवारी, पिंटू गौतम, धर्मेन्द्र तिवारी, रवि मिश्रा, रोहित चौबे, ओमप्रकाश पाण्डेय, अशोक शुक्ला, सुरेश साहू,जीतेन्द्र, रिंटू सिंह,पिंटू सिंह,सूरज भारती सभासद, रामसतेशर चौबे, अवधराज तिवारी, प्रमोद चौबे,अंकित पाण्डेय, बबलू चौबे, रमेश चौबे व दिलीप पाण्डेय आदि ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Tags