Powered by myUpchar
दलित व उपेक्षित समाज के मसीहा थे बाबा साहेब अम्बेडकर : राम भजन चौबे

समाज में अन्याय शोषण व अस्पृश्यता के शिकार दलित व पिछड़े समाज को समता व स्वतंत्रता का अधिकार दिलाने के कारण बाबा साहेब दलितों के मसीहा कहलाए। सपा के युवा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार चौबे ने कहा कि बाबा साहेब का भारतीय संविधान में समतामूलक व समान स्वतंत्रता की व्यवस्था कर उपेक्षित समाज को मुख्य धारा में लाने का ऐतिहासिक योगदान युगों युगों तक अमर रहेगा।
सभा में उपस्थित डॉ. रामबिहारी सिंह, राजबहादुर तिवारी, पिंटू गौतम, धर्मेन्द्र तिवारी, रवि मिश्रा, रोहित चौबे, ओमप्रकाश पाण्डेय, अशोक शुक्ला, सुरेश साहू,जीतेन्द्र, रिंटू सिंह,पिंटू सिंह,सूरज भारती सभासद, रामसतेशर चौबे, अवधराज तिवारी, प्रमोद चौबे,अंकित पाण्डेय, बबलू चौबे, रमेश चौबे व दिलीप पाण्डेय आदि ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।