बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का देश निर्माण में अद्वितीय योगदान : इं. रथिन सिन्हा

महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
 
महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

शाहजहांपुर | 06 दिसंबर 2025 भारत के प्रथम कानून मंत्री, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न तथा सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर अधिशासी अभियंता इं. रथिन सिन्हा, नि.ख.-1 लोक निर्माण विभाग, शाहजहांपुर ने विभागीय कर्मचारियों के साथ मिलकर बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर इं. रथिन सिन्हा ने बाबा साहब के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा को प्रगति की सबसे अहम कुंजी माना है। उन्होंने कहा—“जब तक व्यक्ति शिक्षित नहीं होगा, वह किसी कार्य को उत्कृष्टता के साथ नहीं कर सकता।" बाबा साहब का राष्ट्र निर्माण में योगदान अतुलनीय है और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही देश वास्तविक उन्नति की ओर अग्रसर हो सकता है।

कार्यक्रम के दौरान डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जनपद सचिव इं. अहमद मुबीन ने इं. रथिन सिन्हा को वर्ष 2015 में भारत सरकार द्वारा जारी बाबा साहब के जीवन पर आधारित स्मृति डाक टिकट का प्रतिरूप स्मृति चिह्न के रूप में भेंट किया। इस मौके पर सहायक अभियंता इं. महेंद्र कुमार, इं. दिनेश सिंह यादव तथा डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जनपद अध्यक्ष इं. राम औतार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Tags