Powered by myUpchar
बलदानी पायलट की अंतिम संस्कार में पहुंची मंगेतर कहा एक बार चेहरा दिखा दो
चचेरे भाई सुधीर यादव ने दी मुखाग्नि, अंतिम सफर में बलिदानी का चेहरा देखने पहुंची मंगेतर
23 मार्च को हुई थी सिद्धार्थ यादव की सगाई
Fri, 4 Apr 2025

जामनगर ( नरेन् ) गुजरात के जामनगर में 2 दिन पहले एयरफोर्स के जगुआर लड़ाकू विमान के क्रैश होने से बलिदानी हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ गांव भालकी माजरा में अंतिम संस्कार किया गया। उनके चचेरे भाई सुधीर यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम सफर पर निकले सिद्धार्थ यादव के दर्शन करने के लिए उनकी मंगेतर भी गांव भालकी माजरा पहुंची। सिद्धार्थ यादव की 23 मार्च को ही सगाई हुई थी।
सिद्धार्थ यादव के अंतिम संस्कार में आसपास के गांव के सैकड़ो लोग पहुंचे। इस दौरान भारत माता की जय और सिद्धार्थ यादव अमर रहे जैसे नारे गूंजे। अपने अंतिम सफर पर निकले सिद्धार्थ यादव की पार्थिव देह को देख हर किसी के आंखों में आंसू छलक उठे।
बता दें कि सिद्धार्थ यादव की सिद्धार्थ यादव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। 31 मार्च को ही वह अपनी छुट्टी पूरी कर वापस ड्यूटी पर गुजरात पहुंचे थे। 2 मार्च को गुजरात के जामनगर में एयरफोर्स के जगुआर लड़ाकू विमान के क्रैश होने से वह दिवंगत हुए थे