Powered by myUpchar

बलिया की गड़वार पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्त किए गिरफ्तार

Gadwar police of Ballia arrested half a dozen accused
 
Gadwar police of Ballia arrested half a dozen accused
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।बलिया में थाना गड़वार के अन्तर्गत ग्राम बुढऊ में मारपीट करने व हत्या का प्रयास करने वाले कुल 06 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ,
घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिस्टल मय खोखा कारतूस 32 बोर व 01 अदद दो नली 12 बोर गन बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना गड़वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता । 

पुलिस के मुताबिक 14.03.2025 को थाना गड़वार अन्तर्गत ग्राम बुढऊ में मारपीट की घटना कारित करने व मारपीट के दौरान गोली चलने की घटना के सम्बन्ध में वादी की लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गड़वार पर मु0अ0सं0-56/2025 धारा 109(1), 191(2), 191(3) BNS व 3/25, 27/30 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया व अन्य अधिकारीगणों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक गड़वार को निर्देशित किया गया ।

 उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गड़वार मय पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 1. हृदय सिह पुत्र केदार सिह 2. अभिषेक सिह पुत्र हृदय सिह 3. अनुप सिह पुत्र हृदय सिह 4. विनय कुमार सिह (पिन्टु) पुत्र सुरेश चन्द्र 5. कमलेश सिह पुत्र सुरेश सिह 6. आनन्द सिह पुत्र प्रेम सिह निवासी बुँढऊ थाना गड़वार बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त अभियुक्तगण के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त (असलहा) 01 अदद पिस्टल मय खोखा कारतूस 32 बोर व 01 अदद दो नाली 12 बोर बरामद किया गया । अभियुक्तगण को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 
प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुशील कुमार दुबे,
 कांस्टेबल मुकेश कुमार,अमरजीत चौधरी,जितेन्द्र पाल, फैसल थाना,
 संदीप कुमार,शिवम पटेल थाना गड़वार जनपद बलिया शामिल रहे।

Tags