बलरामपुर: कॉलेज फीस वृद्धि के खिलाफ एबीवीपी का उग्र प्रदर्शन, केंद्रीय कार्यालय पर जड़ा ताला

Balrampur: ABVP's fierce protest against college fee hike, central office locked
 
Po
बलरामपुर, शुक्रवार।
एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर में अचानक की गई फीस वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। परिषद ने इस विरोध को छात्रों के अधिकारों की आवाज बताते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया

कॉलेज इकाई के अध्यक्ष शिवम दुबे के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में दर्जनों छात्र कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शिवम ने कहा कि, "यह फीस वृद्धि सीधे-सीधे छात्रों के भविष्य पर चोट है। ग्रामीण और मध्यमवर्गीय परिवारों से आने वाले छात्रों के लिए यह शुल्क बोझिल और अनुचित है। अगर यह फैसला वापस नहीं लिया गया, तो हमारा आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।"

Po
आंदोलन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के केंद्रीय कार्यालय पर प्रतीकात्मक रूप से ताला भी जड़ा और प्रशासन को चेतावनी दी कि 48 घंटे में यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
प्रांत सोशल मीडिया सह-संयोजक जय शंकर मिश्रा ने कहा कि यह केवल शुल्क वृद्धि का विरोध नहीं है, बल्कि छात्रहितों की रक्षा का संकल्प है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बलरामपुर में जो चेतना देखी गई है, वह इस बात का संकेत है कि यदि छात्र उपेक्षित किए जाएंगे, तो एबीवीपी चुप नहीं बैठेगी।
Po
जिला संयोजक अनुराग तिवारी ने भी प्रशासन से मांग की कि छात्रों की परेशानियों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर छात्रों की मांगों की अनदेखी हुई, तो यह आंदोलन पूरे जिले में व्यापक रूप ले सकता है।
Po
इस प्रदर्शन में जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह, तहसील विस्तारक अविरल भारद्वाज, कॉलेज उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, कॉलेज सहमंत्री आकाश तिवारी, तथा अमन पांडेय, अंश पांडेय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एबीवीपी बलरामपुर ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट किया है कि यदि समय रहते समाधान नहीं निकाला गया, तो परिषद भूख हड़ताल व तालाबंदी जैसे कठोर कदम उठाने को विवश होगी। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन और प्रबंधन पर होगी।

Tags