बलरामपुर जनपदीय एथलेटिक्स रैली संपन्न: ए जी हाशमी इंटर कॉलेज लगातार चौथी बार ओवरऑल चैंपियन

Balrampur District Athletics Rally concluded: AG Hashmi Inter College overall champion for the fourth consecutive time
 
Balrampur District Athletics Rally concluded: AG Hashmi Inter College overall champion for the fourth consecutive time

बलरामपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज, उतरौला के संयोजन में चल रही तीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स रैली का समापन शुक्रवार को हो गया। इस प्रतिष्ठित रैली में ए जी हाशमी इंटर कॉलेज, सादुल्लानगर ने एक बार फिर अपना वर्चस्व साबित करते हुए लगातार चौथी बार ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता।

फाइनल परिणाम में भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज, उतरौला द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि आयोजक एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया।

समापन दिवस के मुख्य परिणाम

शुक्रवार को, एथलेटिक्स रैली के तीसरे और अंतिम दिन, विभिन्न स्पर्धाओं के रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिताएँ छह वर्गों—सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक व बालिका—के बीच आयोजित की गईं।

स्पर्धा वर्ग प्रथम स्थान (स्वर्ण) विद्यालय
ऊंची कूद बालिका राजा बाबू ए जी हाशमी इंटर कॉलेज
1500 मीटर सीनियर बालक राहुल ए जी हाशमी इंटर कॉलेज
200 मीटर बालिका दौड़ कुमारी आरती भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज
ऊंची कूद बालिका संध्या एस आर टी सी
1500 मीटर जूनियर बालक राहुल हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज
ऊंची कूद जूनियर बालक अमर सिंह बी पी एस रेहरा
200 मीटर जूनियर बालक आलोक कुमार ए जी हाशमी इंटर कॉलेज
भाला फेंक जूनियर बालक मेराज ए जी हाशमी इंटर कॉलेज
रिले रेस (सभी वर्ग) प्रथम स्थान हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज

रिले रेस में हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज ने प्रथम, भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज ने द्वितीय और एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरस्कार वितरण एवं आगामी प्रतियोगिता

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनंद ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी विद्यालयों को ट्रॉफी और शील्ड प्रदान की। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

आयोजक प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को खेलों के लिए प्रेरित करना था।

इस रैली के विजेता खिलाड़ी अब 16, 17 और 18 अक्टूबर को गोंडा में आयोजित होने वाली मंडलीय एथलेटिक्स में जनपद बलरामपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्य निर्णायक के रूप में मो. सुहेल, पंकज पांडे, शाहिद अली खान सहित दर्जनों शिक्षकों ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में योगदान दिया।

Tags