बलरामपुर: वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में डॉ. राजीव रंजन को मिला इंडो ग्लोबल इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025
Balrampur: Dr. Rajiv Ranjan received the Indo Global International Excellence Award 2025 in the field of Botany.
Mon, 8 Dec 2025
बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने एक बार फिर जनपद और संस्थान का मान बढ़ाया है। उन्हें वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए इंडो ग्लोबल इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जेसा, प्रयागराज द्वारा आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान प्रदान किया गया।
अधिवेशन का आयोजन ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के अटल भवन में किया गया। 7 दिसंबर को संपन्न हुए समापन सत्र में यह अवार्ड ईसीआरडी रिसर्च एंड एजुकेशन काउंसिल, हिसार (हरियाणा) की ओर से दिया गया। सम्मान वितरण केएमसीएल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अजय तनेजा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. ए. के. वर्मा द्वारा किया गया।
डॉ. राजीव रंजन लंबे समय से वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में शोध, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए जाने जाते हैं।
वे पौध प्रजातियों के संरक्षण, जैव विविधता, पर्यावरणीय परिवर्तन के प्रभाव तथा आधुनिक वनस्पति अनुसंधान पर लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके कई शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं, जिन्हें व्यापक सराहना मिली है।
शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ डॉ. रंजन छात्रों में शोध के प्रति रुचि और वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए भी सतत प्रयासरत रहते हैं। उनके नेतृत्व में विभाग में आधुनिक शोध पद्धतियों, प्रयोगात्मक अध्ययन तथा क्षेत्रीय सर्वेक्षण जैसी गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। उनकी अकादमिक दृष्टि ने एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग को नई पहचान दिलाई है।
इंडो ग्लोबल इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 को केवल डॉ. रंजन की व्यक्तिगत उपलब्धि ही नहीं, बल्कि पूरे बलरामपुर जिले और महाविद्यालय के लिए गर्व की उपलब्धि माना जा रहा है। अधिवेशन में उपस्थित शिक्षाविदों ने उनके कार्यों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि डॉ. रंजन का समर्पण भावी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे. पी. पांडेय, सहकर्मियों और छात्रों ने डॉ. रंजन को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
