वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को लेकर बलरामपुर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

Balrampur police conduct intensive checking campaign to ensure the security of financial institutions.
 
वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को लेकर बलरामपुर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशानुसार बुधवार को जनपद भर में बैंकों, डाकघरों एवं जनसेवा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के उद्देश्य से विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मिशन शक्ति टीम एवं संबंधित थाना पुलिस ने विभिन्न वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों की गहन जांच की।

अभियान के तहत पुलिस टीमों ने बैंक प्रबंधकों से संवाद कर सीसीटीवी कैमरों की कवरेज, रिकॉर्डिंग व्यवस्था तथा फायर अलार्म सिस्टम की कार्यक्षमता को बारीकी से परखा। इसके साथ ही बैंक परिसरों के बाहर खड़े संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई तथा अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी दी गई।

liguiyu

सुरक्षा जांच के साथ-साथ पुलिस ने बैंक आए ग्राहकों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने के लिए भी जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति से ओटीपी, एटीएम विवरण या बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा न करें।

पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया कि वे बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थानों में आने-जाने वाले प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति पर सतर्क निगरानी रखें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।

Tags