बलरामपुर–महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: मुंबई से 174 चोरी व गुम मोबाइल बरामद, कीमत लगभग 36 लाख रुपये

Balrampur-Maharashtra Police joint operation: 174 stolen and lost mobile phones recovered from Mumbai, worth approximately Rs 36 lakh
 
hvjkhjkjh
बलरामपुर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर एक बड़े अभियान को अंजाम देते हुए मुंबई से चोरी और गुमशुदा कुल 174 स्मार्टफोन बरामद किए हैं। बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में साइबर थाना बलरामपुर और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रैकिंग से मिली सफलता

गुमशुदा मोबाइलों की लोकेशन ट्रैकिंग, तकनीकी विश्लेषण और सूक्ष्म मॉनिटरिंग के आधार पर संयुक्त टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की। अभियान की अगुवाई प्रभारी साइबर थाना आर.पी. यादव ने की, जबकि इसकी सतत निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी ललिया/साइबर क्राइम डी.के. श्रीवास्तव द्वारा की गई।

 एसपी ने की टीम की सराहना

एसपी बलरामपुर विकास कुमार ने अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बरामदगी की यह उपलब्धि बलरामपुर पुलिस की सतर्कता, तकनीकी क्षमता और नागरिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गुम और चोरी हुए मोबाइलों की खोज का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

 संयुक्त टीम के सदस्य

साइबर थाना बलरामपुर की टीम

  • प्रभारी निरीक्षक आर.पी. यादव

  • उपनिरीक्षक ओम नारायण मिश्रा

  • उपनिरीक्षक अभिषेक सरोज

  • कांस्टेबल शुभम सिंह

  • कांस्टेबल प्रत्यूस सिंह

  • कांस्टेबल पवन यादव

महाराष्ट्र पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक सुनील चव्हाण

  • हेड कांस्टेबल गुरुनाथ राठौड़

  • कांस्टेबल हरिदास शिंदे

  • कांस्टेबल विनल शिंगाणे

 आगे भी जारी रहेगा अभियान

बलरामपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी का यह विशेष अभियान भविष्य में भी लगातार चलाया जाएगा।

Tags