बलरामपुर के ‘स्वच्छता दूतों’ को मिला सुरक्षा कवच , अध्यक्ष व ईओ ने सफाईकर्मियों को बांटी रेडियम जर्सी और जैकेट

'Cleanliness messengers' of Balrampur got security cover
Chairman and EO distributed radium jerseys and jackets to the sweepers
 
of Balrampur got security cover Chairman and EO distributed radium jerseys and jackets to the sweepers

बलरामपुर।  आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने वाले सफाई कर्मचारियों के सम्मान और सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय पहल की है। कड़ाके की ठंड और रात के अंधेरे में कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर पालिका प्रशासन द्वारा जैकेट एवं रेडियम जर्सी का वितरण किया गया।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ एवं अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य ने संयुक्त रूप से सफाई कर्मचारियों को यह सुरक्षा किट प्रदान की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रात अथवा तड़के सड़क पर कार्यरत कर्मचारियों की दृश्यता बढ़ाना है, जिससे वे किसी भी संभावित सड़क दुर्घटना से सुरक्षित रह सकें।

वितरण कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाए रखने में हमारे सफाई मित्रों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। वे दिन-रात मेहनत करते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेडियम जर्सी रात के समय उन्हें अलग पहचान दिलाने के साथ-साथ सुरक्षित भी रखेगी।

ghjk

अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य ने बताया कि नगर पालिका परिषद लगातार कर्मचारियों के कल्याण और सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि वे और अधिक उत्साह के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी. सिंह बैस, जेई सिविल अविनाश यादव, जेई जल धर्मेंद्र गौड़, गौरव मिश्र एवं शिवम मिश्र सहित नगर पालिका के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जैकेट और रेडियम जर्सी पाकर सफाई कर्मचारियों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलकती नजर आई। सभी कर्मचारियों ने पालिका प्रशासन के इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

Tags