अब पाकिस्तान की राह पर बांग्लादेश? भारत से रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट
Now Pakistan's path to Bangladesh? From India to Bishnoi
Sun, 4 Jan 2026
पिछले कुछ दिनों से भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण माहौल लगातार चर्चा में है। पहले आईपीएल ऑक्शन में बांग्लादेश के 8 खिलाड़ियों में से सिर्फ 1 खिलाड़ी बिक पाया, और जो खिलाड़ी चुना गया था, उसे भी बाद में टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज़ पर भी रोक लगने की खबरें सामने आईं।
इसी कड़ी में अब बांग्लादेश ने ICC के समक्ष एक बड़ा दावा पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि आगामी T-20 वर्ल्ड कप में उसके भारत के खिलाफ होने वाले सभी मुकाबले भारत से हटाकर श्रीलंका में कराए जाएं। इस मांग ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस को जन्म दे दिया है, और सवाल उठने लगे हैं कि क्या बांग्लादेश भी धीरे-धीरे पाकिस्तान की राह पर बढ़ रहा है?
