रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए बैंक ऑफ इंडिया के ऋण अधिकारी शोभित श्रीवास्तव
Bank of India loan officer Shobhit Srivastava caught red handed taking bribe
Sat, 1 Mar 2025

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने बैंक ऑफ इंडिया की चौक, शाहाबाद शाखा के ऋण अधिकारी शोभित श्रीवास्तव को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ऋण अधिकारी ने ऋण स्वीकृत करने के लिए एक महिला से रिश्वत मांगी थी।महिला की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की है।बैंक ऋण अधिकारी को शनिवार को लखनऊ की सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
प्राप्त विवरण के अनुसार शाहाबाद क्षेत्र निवासी उपासना वर्मा ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए ऋण आवेदन किया था। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ऋण के लिए पत्रावली बैंक ऑफ इंडिया की चौक शाहाबाद शाखा को भेजी गई थी।बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शशि मोहन के अधीनस्थ ऋण अधिकारी शोभित श्रीवास्तव ने 5,00,000 रुपये ऋण स्वीकृत किए जाने के लिए 10 प्रतिशत सुविधा शुल्क की मांग की थी। उपासना वर्मा के पति से बैंक अधिकारी ने 50,000 रुपये मांगे थे। इसकी शिकायत उपासना ने सीबीआई की एंटी करप्शन टीम से गुरुवार को की थी।शुक्रवार देर शाम सीबीआई टीम ने छापा डाला और शोभित श्रीवास्तव को 10,000 रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया। शाम 07 बजे से देर रात 02 बजे तक टीम शोभित श्रीवास्तव से पूछताछ करती रही। बैंक के अभिलेख खंगाले गए।सी बी आई टीम ने पूरी घटना के दौरान पत्रकारों से दूरी बनाए रखी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शोभित श्रीवास्तव को सी बी आई की एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई भी एंटी करप्शन टीम कर रही है।