बाराबंकी के संयुक्त तत्वाधान में दशहराबाग स्थित एम इक्वायर स्पोटर्स कल्ब में आज राज्य स्तरीय इंडोर फील्ड अर्चरी की प्रतियोगिता का आयोजन किया

State level indoor field archery competition was organized today at M Equare Sports Club located in Dasharabagh under the joint aegis of Barabanki
State level indoor field archery competition was organized today at M Equare Sports Club located in Dasharabagh under the joint aegis of Barabanki
बाराबंकी। जनपद में इंडोर फील्ड अर्चरी एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश व इंडोर फील्ड अर्चरी एसोसिएशन बाराबंकी के संयुक्त तत्वाधान में दशहराबाग स्थित एम इक्वायर स्पोटर्स कल्ब में आज राज्य स्तरीय इंडोर फील्ड अर्चरी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिता में कानपुर, उन्नाव, बनारस, बहराइच, लखनऊ, बिजनौर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, गोरखपुर, बस्ती, बलिया व गोण्डा आदि जिलों के  300 से अधिक तीरंदाजों ने  अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


जिसमें अंडर 10 बॉयज बम्बू बो स्टाइल सिंगल स्पॉट में प्रथम मो ओमर खान, द्वितीय अभिजात चंदन, तीसरे स्थान पर हार्दिक तिवारी रहे, अंडर 17 बॉयज बम्बू बो स्टाइल सिंगल स्पॉट में प्रथम देव सिंह, द्वितीय शौर्य मिश्रा, तीसरे स्थान पर प्रेरित जैन रहे।
अंडर 17 गर्ल्स बम्बू बो स्टाइल सिंगल स्पॉट में प्रथम यशस्वी चौहान व द्वितीय वैभवी रही। 

अंडर 17 गर्ल्स बम्बू बो स्टाइल  फाइव स्पॉट में प्रथम आद्या सिंह थी। कंपाउंड बो स्टाइल फाइव स्पॉट  अंडर 17 गर्ल्स में प्रथम अन्या सिंह व द्वितीय स्थान पर अंशिका सिन्हा रही। बम्बू बो स्टाइल सिंगल स्पॉट अंडर 19 बॉयज में प्रथम अंश वर्मा व द्वितीय स्थान पर चौधरी कनिष्क रहे।रिकर्व बो स्टाइल फाइव स्पॉट अंडर 19 बॉयज में प्रथम आयुष यादव व द्वितीय ऋषभ कुमार रहे, वहीं रिकर्व बो स्टाइल सिंगल स्पॉट अंडर 19 बॉयज में प्रथम आदित सिंह, द्वितीय शौर्य मिड्ढा, व तीसरे स्थान पर दिव्यांश जैन रहे। रिकार्व बो स्टाइल मिक्स स्पॉट अंडर 19 बॉयज में प्रथम अजय प्रताप सिंह रहे।

बम्बू बो स्टाइल सिंगल स्पॉट सीनियर बॉयज में विपिन वर्मा प्रथम व रवि तिवारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रिकार्व बो स्टाइल सिंगल स्पॉट सीनियर बॉयज में शांतनु यादव, कंपाउंड बो स्टाइल फाइव स्पॉट सीनियर पुरुष ने प्रथम अमित कुमार तोमर व अभिषेक पाण्डेय दूसरे स्थान पर रहे। वही कंपाउंड बो स्टाइल सिंगल स्पॉट सीनियर पुरुष प्रथम रघुवेंद्र कुमार द्वितीय युवराज सिंह व तीसरे स्थान पर चंदन उपाध्याय रहे। कंपाउंड बो स्टाइल सिंगल स्पॉट सीनियर महिला में दिव्य मिश्रा प्रथम रही। अंडर 14 बॉयज बम्बू बो स्टाइल सिंगल स्पॉट में प्रथम उत्कर्ष द्वितीय अंश व तीसरे स्थान पर दो खिलाड़ी प्रभात पांडे व मनन रहे। रिकर्व बो स्टाइल सिंगल स्पॉट अंडर 14 बॉयज में काव्य तिवारी प्रथम, विवेक द्वितीय व हार्दिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बम्बू बो स्टाइल सिंगल स्पॉट अंडर 14 गर्ल्स में प्रथम वैष्णवी, प्रियांशी गोविल द्वितीय व तृतीय स्थान पर स्वप्निल सिंह रहे। 

कंपाउंड बो स्टाइल 5 स्पॉट गर्ल्स आन्या तोमर विजेता रही।यह जानकारी देते इंडोर फील्ड अर्चरी एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव निधि जैन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में विजेयी होने वाले खिलाड़ी इस वर्ष दिसम्बर माह में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो की उत्तर प्रदेश में ही होनी है में प्रतिभाग करेंगे।इस बार की प्रतियोगिता में एक नया इवेंट 9 स्पॉट इवेंट को भी सम्मिलित किया गया था जिसमें विजेता खिलाड़ी को 10,000 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज डॉयरेक्टर श्रीमती ममता श्रीवास्तव ने विजेयी खिलाड़ियों को मेडल पहनकर उनको सम्मानित किया तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।  इस अवसर पर मुख्य रूप से इंडोर फील्ड अर्चरी एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रामबाबू द्विवेदी, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, अर्चिता त्रिवेदी, सुशांत कुमार यादव, अम्बुज शर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह,  वज्ज़ीहुद्दीन अंसारी, विवेक कश्यप, दिव्यांश जैन, ऋषभ कुमार व शौर्य मिश्रा इत्यादि मौज़ूद रहे ।

Share this story