Barabanki Story- बाराबंकी में प्राइवेट स्कूल का छज्जा गिरा, करीब तीन दर्जन बच्चे घायल, विद्यालय भवन को किया गया सील, सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
-पूरा मामला बाराबंकी जिले में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में स्थित अवध एकेडमी स्कूल से जुड़ा है। जहां पर आज सुबह स्कूल का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जानकारी के मुताबिक स्कूली बच्चे प्रार्थना के लिए छज्जे से होते हुए जीने से नीचे उतर रहे थे। तभी कई बच्चों के एक साथ इकट्ठा होने से अधिक लोड हो गया और छज्जा भारभराकर कर गिर पड़ा। इस हादसे में करीब तीन दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायल बच्चों को एंबुलेंस से प्राइवेट और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके साथ ही स्कूल भवन को सील करवा दिया है।
Also Read - Naga Baba Mystery : नागा- एक अनसुलझा रहस्य
-जानकारी के मुताबिक स्कूल की मान्यता जूनियर हाई स्कूल तक ही थी। उसके बाद भी स्कूल में इंटरमीडिएट तक के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल का भवन भी मानक के अनुरूप न होने के चलते पहले भी सील किया गया था। लेकिन बाद में अधिकारियों से मिली भगत करके स्कूल प्रबंधन ने इसे खुलवा लिया। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद स्कूल के सभी लोग मौके से फरार हो गए। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया की छज्जे पर ज्यादा बच्चों का वजन हो जाने के चलते वह भरभराकर कर गिर पड़ा। सभी घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के पीछे की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है। जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। स्कूल भवन को सील कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट- अनिल कुमार, अभिभावक,
बाइट- अवधेश कुमार वर्मा, स्कूल प्रबंधक,
बाइट- दिनेश कुमार सिंह, एसपी, बाराबंकी,
बाइट- सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी, बाराबंकी