Powered by myUpchar

लोक निर्माण विभाग में नवनियुक्त अवर अभियंताओं का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ

Basic training of newly appointed junior engineers started in Public Works Department
 
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश, लोक निर्माण विभाग में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा चयनित 108 अवर अभियंता (सिविल) का आधारभूत प्रशिक्षण आज दिनांक 17.02.2025 को प्रारम्भ हो गया। तददिनांक लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंताओं के आधारभूत प्रशिक्षण का कोई प्राविधान नहीं था एवं नियुक्ति उपरान्त अभियंताओं की तैनाती विभिन्न जनपदों में स्थित कार्यालयों में कर दी जाती थी। बिना किसी प्रशिक्षण के सीधे तैनाती होने के कारण इन अभियंताओं में बुनियादी जानकारी के अभाव में कार्य सम्पादन एवं कार्यो की गुणवत्ता में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। 
 

समस्त नवनियुक्त अवर अभियंताओं का आधारभूत प्रशिक्षण कराया  जायेगा 

उक्त के दृष्टिगत सरकार द्वारा अवर अभियंताओं का आधारभूत प्रशिक्षण की आवश्यकता के क्रम में निर्णय लिया गया कि उक्त प्रशिक्षण अनिवार्य है एवं निर्देशित किया गया कि अब से समस्त नवनियुक्त अवर अभियंताओं का आधारभूत प्रशिक्षण कराया जायेगा , जिसका पाठ्यक्रम तकनीकी, सेवा संबंधी, सामाजिक इत्यादि के दृष्टिगत तैयार किया जाय, जिससे कि विभाग का सम्पूर्ण रूप से कार्य सम्पादन में सहायक होगा।

21 महिला अवर अभियंता एवं शेष पुरुष अभियंता सम्मिलित 

अवगत करा दें कि विभाग में वर्ष 2024 के माह सितम्बर में 108 अवर अभियंताओं को नियुक्ति प्रदान की गयी, जिसमें 21 महिला अवर अभियंता एवं शेष पुरुष अभियंता सम्मिलित हैं।  यह 04 सप्ताह का आधारभूत प्रशिक्षण गोमतीनगर स्थित मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान में 02 बैच में कराया जा रहा है एवं आज प्रथम बैच में 55 अभियंताओं का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया। पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण रूप से सड़क/सेतु/भवन निर्माण के अंतर्गत कार्य कराने की विधि गुणवत्ता नियंत्रण, सड़क सुरक्षा एवं सड़क निर्माण के अंतर्गत नवीन तकनीकों को सम्मिलित किया गया है। उक्त के अतिरिक्त सेवा संबंधी नियमों की जानकारी भी दी जायेगी, जिसके साथ-साथ नेतृत्व एवं प्रेरणात्मक संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। महत्वपूर्ण रूप से स्थल भ्रमण निर्माणाधीन सड़क, सेतु एवं भवन का भी कराया जाना है। पाठ्यक्रम के अनुसार योगा, खेलकूद एवं अन्य क्रिया-कलापों पर भी विशेष बल दिया जायेगा।

Tags