Powered by myUpchar
लोक निर्माण विभाग में नवनियुक्त अवर अभियंताओं का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ
समस्त नवनियुक्त अवर अभियंताओं का आधारभूत प्रशिक्षण कराया जायेगा
उक्त के दृष्टिगत सरकार द्वारा अवर अभियंताओं का आधारभूत प्रशिक्षण की आवश्यकता के क्रम में निर्णय लिया गया कि उक्त प्रशिक्षण अनिवार्य है एवं निर्देशित किया गया कि अब से समस्त नवनियुक्त अवर अभियंताओं का आधारभूत प्रशिक्षण कराया जायेगा , जिसका पाठ्यक्रम तकनीकी, सेवा संबंधी, सामाजिक इत्यादि के दृष्टिगत तैयार किया जाय, जिससे कि विभाग का सम्पूर्ण रूप से कार्य सम्पादन में सहायक होगा।
21 महिला अवर अभियंता एवं शेष पुरुष अभियंता सम्मिलित
अवगत करा दें कि विभाग में वर्ष 2024 के माह सितम्बर में 108 अवर अभियंताओं को नियुक्ति प्रदान की गयी, जिसमें 21 महिला अवर अभियंता एवं शेष पुरुष अभियंता सम्मिलित हैं। यह 04 सप्ताह का आधारभूत प्रशिक्षण गोमतीनगर स्थित मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान में 02 बैच में कराया जा रहा है एवं आज प्रथम बैच में 55 अभियंताओं का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया। पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण रूप से सड़क/सेतु/भवन निर्माण के अंतर्गत कार्य कराने की विधि गुणवत्ता नियंत्रण, सड़क सुरक्षा एवं सड़क निर्माण के अंतर्गत नवीन तकनीकों को सम्मिलित किया गया है। उक्त के अतिरिक्त सेवा संबंधी नियमों की जानकारी भी दी जायेगी, जिसके साथ-साथ नेतृत्व एवं प्रेरणात्मक संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। महत्वपूर्ण रूप से स्थल भ्रमण निर्माणाधीन सड़क, सेतु एवं भवन का भी कराया जाना है। पाठ्यक्रम के अनुसार योगा, खेलकूद एवं अन्य क्रिया-कलापों पर भी विशेष बल दिया जायेगा।