लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में बास्केटबॉल टूर्नामेंट अयोजित किया गया
Basketball tournament organized at Lucknow Public College of Professional Studies
Tue, 9 Apr 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय )। गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में 8 और 9 अप्रैल 2024 को दो दिवसीय श्री रामलाल अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट अयोजित किया गया।
जिसमें आईटी कालेज, बीबीडी विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, टेक्नो काॅलेज समेत कई कॉलेजों ने हिस्सा लिया I प्रतियोगिता का उद्धाटन डीन एकेडमिक्स डॉ लक्ष्मी शंकर अवस्थी ने कियाI दूसरे दिन लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज को इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया तथा लखनऊ यूनिवर्सिटी और बीबीडी को दूसरा स्थान दिया गया। निदेशक गरिमा सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।