बीबीएयू: तरंग -2025 में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा

BBAU: Talents shine in Tarang-2025
 
BBAU: Talents shine in Tarang-2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में चल रहे उत्सव तरंग -2025 के अंतिम दिवस पर फैशन शो, लोक उत्सव पर सभागार में मौजूद लोग जमकर झूमें।मुख्य अतिथि के रूप में शामिल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अजय कुमार यादव ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक उत्सव परंपरा, प्रतिभा और युवा अति उत्साह का एक आदर्श मिश्रण होता है।प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

शुक्रवार को देर शाम तक अटल बिहारी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में लोक उत्सव, फैशन शो प्रस्तुत किया गया।इसमें विभिन्न त्योहारों, संस्कृति की झलक दिखाई दी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रस्तुति का स्वागत किया।छात्र-छात्राओं का हुज़ूम झूमता नजर आया।फैशन शो और लोक उत्सव कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियों से लोगों के मन को भाया।कई बैंडो ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी।प्रो. अमित कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस फेस्ट में प्रतिभाग किये। ऐसे आयोजन से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है।डॉ. अर्पित शैलेष ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास और प्रतिभा के साथ प्रतिस्पर्धा की।इससे उन्हें जीवन में आत्मबल मिलेगा।डॉ. लता बाजपेई, डॉ. सलिल सेठ, डॉ. असीम राजभर, डॉ. मनु पाल और स्वयंसेवको में शुभम रावत, रितेश कुमार, शुभम किशोर,वीरेंद्र विक्रम सिंह,शिल्पी मिश्रा,शिवांशु चौहान, अनीश, डॉली,सरगम,उमंग आदि मौजूद रहे।

Tags