BCCI : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, शुभमन गिल बने कप्तान, हार्दिक पांड्या बाहर

The Indian team for the ODI series against New Zealand has been announced, Shubman Gill named captain, Hardik Pandya dropped.
 
Hardik Pandya

Board of Control for Cricket in India :  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है।

श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब फिट होकर टीम में लौटे हैं। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जो हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा थे।

हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं मिला मौका?

इस स्क्वाड में हार्दिक पांड्या का नाम शामिल नहीं किया गया है। इसे लेकर बीसीसीआई ने स्पष्ट कारण बताया है। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अधिकारियों ने हार्दिक पांड्या को फिलहाल एक मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की अनुमति नहीं दी है। साथ ही, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए उनके वर्कलोड को सावधानीपूर्वक मैनेज किया जा रहा है। इसी कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे हार्दिक

हालांकि, हार्दिक पांड्या हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे। उन्होंने सीरीज में दो अर्धशतक लगाए और तीन विकेट भी झटके।
ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक की अहमियत किसी से छिपी नहीं है और वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी व प्रभावी गेंदबाजी से किसी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।

2025 में खेला था आखिरी वनडे

हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। इसके बाद से वह वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं।
उन्होंने भारत के लिए साल 2016 में वनडे डेब्यू किया था और अब तक

  • 94 वनडे मैच

  • 1904 रन

  • 11 अर्धशतक

  • 91 विकेट
    अपने नाम कर चुके हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी।

Tags