Powered by myUpchar
आईफा के सिल्हर जुबली सेलिब्रेशन का हिस्सा बने 16 मार्च को रात 8 बजे से ज़ी टीवी पर
Be a part of IIFA's Silver Jubilee Celebration on 16th March at 8 PM on Zee TV
Sun, 16 Mar 2025

मुंबई/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बॉलीवुड सिर्फ सिनेमा नहीं, बल्कि एक जादूहै, जो हमारी कई भावनाओं को खुलकर व्यक्त करता है। और इसी जादू को हर साल एक भव्य मंच मिलता है आईफा अवॉर्डस में, जहाँ न सिर्फ बेहतरीन कलाकारों को सम्मानित किया जाता है, बल्कि यह रात एक ऐसा जश्न बन जाती है, जिसे हर सिनेप्रेमी अपनी यादों में संजोकर रखना चाहता है। इस बार यह ऐतिहासिक सेलिब्रेशन और भी खास रहा, क्ोंकि आईफा के 25 शानदार साल पूरे हो चुके हैं और यह ग्रंड इवेंट 16 मार्च को ज़ी टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है।
आईफा ने 25 व्षों में एक अलंग पहचान बनाई है, जो सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बॉलीवुड के दीवानं के लिए एक ंटरनेशनल सेलीब्रेशन बन चुका है। जब साल 2000 मेंइस सफर की शुरुआत हुई थी., तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह मंच साल-्दर-साल इतना भव्य और ऐतिहासिक बनता जाएगा। आज, 25 साल पूरे करने के बाद, यह सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे शानदार परंपरा बन चुका है, जिसे दर्शकों का हर साल बेशुमार प्पार मिलता है।
आईफा 2025 की इस ऐतिहासिक रात में, सितारे सिर्फ आसमान में ही नहीं, स्टेज पर भी चमकते नजर आए। शाहिद कपूर ने अपने 'दमदार डास मूव्स से स्र्ज पर आग लगा दी, तो वहीं शाहरुख खान की एंट्री ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं। उनकी परफॉर्मेंस सिर्फ एक डांस एक्ट नहीं थी, बल्कि बॉलीवुड के 25 साल का जश्न थी, एक ऐसा सफर, जहाँ रोमांस, एक्शन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का हर रंग बिखरा हुआ था।
यही तो आईफा की खासियत है। यहाँ सिर्फ एक-दो नहीं, हर परफॉर्मेंस दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देती है। माधुरी दीक्षित की मिलियन डॉलर स्साइल, करीना कपूर की एनर्जी, कृति सेनन की दिलकश अदाएँ नोरा फतेही की जबरदस् स्ट्ाइल, हर एक्टर ने इस जश्न को यादगार बना दिया। अब बारी आपकी है। इस ऐतिहासिक रात का हिस्सा बनने के लिए 16 मार्च, रात 8 बजे से ज़ी टीवी पर आईफा 225 देखना न भूलें, क्योंकि जब बॉलीवुड का सबसे बड़ा शो टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहा हो, तो उसे मिस करना मुमकिन ही नहीं।