26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को अच्छे ढंग से मनाने के लिए तैयार रहें: मेजर बी एस तोमर

Be prepared to celebrate Kargil Vijay Diwas on 26th July in a grand manner: Major BS Tomar
 
Be prepared to celebrate Kargil Vijay Diwas on 26th July in a grand manner: Major BS Tomar
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद लखनऊ महानगर (पूर्व भाग) की मासिक बैठक अवध प्रान्त महासचिव सूबे मेजर जेबीएस चौहान के आवास, 72, आलोक नगर, कल्याणपुर, लखनऊ मे आयोजित हुई। बैठक में कुल 14 पूर्व सैनिक उपस्थित हुए। 


   बैठक परिषद गीत के साथ प्रारंभ हुई। तत्पश्चात हाल ही में शहीद हुए सभी सैनिकों को स्मरण करते हुए एक मिनट का मौन धारण करते हुए सभी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।संयोजक कैप्टन बी एस कान्याल ने   हाल की कुछ इवेंट्स जैसे राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग एवं अवध प्रान्त एवं लखनऊ महानगर समन्वय बैठक के बिंदुओं पर प्रकाश डाला। दो तीन दिन के अन्दर ब्रक्षारोपण करने का भी निर्णय लिया गया।


सू. मे. जेबीएस चौहान ने सभी को अवगत कराया कि शीघ्र ही सितम्बर माह में जनपद और प्रान्त की एजीएम संपन्न होंगी और नई कार्यकारिणी हर स्तर बनेगी या कुछ जरूरी बदलाव होंगे। जिसके लिए तैयार रहें। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को अच्छे ढंग से मनाने के लिए भी तैयार रहें। इस महीने जुलाई में जिनका बर्थडे है केक काटकर श्री एलडी भट्ट साहब को सभी ने बधाई दी। सभी ने जेबीएस चौहान को अच्छी मेजबानी के लिए भी धन्यवाद कहा।  अंत में शांति पाठ एवं ग़्रुप फोटो ग़्राफ्स के साथ बैठक संपन्न हुई।

Tags