खरगापुर में वरिष्ठ नागरिकों को उपहार स्वरूप वितरित की गईं बेडशीट और उपयोगी सामग्री
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)। कर्नल पी.डी. गुप्ता वरिष्ठजन परमार्थ योजना के अंतर्गत, कर्नल पी.डी. गुप्ता (सेवानिवृत्त) और उनकी पुत्री ममता सिंह ने खरगापुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 40 वरिष्ठ नागरिकों को बेडशीट, तकिए के कवर तथा तौलिये वितरित किए गए।
इस सेवा कार्य के लिए पात्र वरिष्ठ नागरिकों का चयन मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कुसुम वर्मा द्वारा किया गया। आयोजन में राष्ट्रीय महिला दल की संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री विनीता श्रीवास्तव और मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर कर्नल पी.डी. गुप्ता ने कहा, "ईश्वर की कृपा से हमें यह अवसर मिलता है कि वर्ष में दो या तीन बार हम वरिष्ठजनों की सेवा में कम्बल, बेडशीट और अन्य उपयोगी वस्तुएं भेंट कर सकें। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है जिसे हम निष्ठा से निभाते हैं।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें विनीता श्रीवास्तव, रूप कुमार शर्मा, सुयश श्रीवास्तव, मृदुला सक्सेना, सविता सक्सेना, राम सहारे राजपूत, आशीष राजपूत, गुलशन राजपूत, कुसुम वर्मा, हेमा, सुमन लता, सालिगराम गुप्ता, जयदेवी, ब्रजभान सिंह और राजकुमार मिश्रा शामिल थे।
