बेहटा गोकुल: श्री कालसेन बाबा महाराज मंदिर में 17वें कांवरिया सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)। बेहटा गोकुल स्थित श्री कालसेन बाबा महाराज मंदिर परिसर में 17वें कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ भक्तिमय वातावरण में हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और समर्पण के साथ प्रारंभ किया गया।मुख्य आयोजनकर्ता श्री खुशी राम गुप्ता ने बताया कि यह सेवा शिविर पिछले 16 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और इस वर्ष यह आयोजन और भी अधिक श्रद्धा और भव्यता के साथ सम्पन्न हो रहा है।
पूजन कार्यक्रम में गणमान्य जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर आयोजित सामूहिक पूजन कार्यक्रम में कई संत-महापुरुष और जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
-
पूज्य संत योगेश्वर बाबा अटवा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
-
पूर्व राज्यमंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल ने भी शिविर में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति में श्रद्धा का संगम

इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल हुए। प्रमुख उपस्थितियों में शामिल रहे:
-
बाबा भरत स्वरूप दास
-
पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्र. नवनीत गुप्ता
-
ब्लॉक प्रमुख प्र. श्यामू त्रिवेदी
-
पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदयवीर सिंह
-
मोनू त्रिवेदी, मोहन लाल गुप्ता, संजीव गुप्ता
-
अनूप सिंह, सतीश सिंह, सुशील राठौर
-
धीरज सिंह राठौर, ऋषभ गुप्ता, संतोष सिंह चौहान सहित अनेक श्रद्धालु
भाव और भक्ति से सराबोर माहौल

पूरे कार्यक्रम के दौरान शिवभक्ति और सेवा भावना की अनूठी छटा देखने को मिली। कांवरियों की सेवा के लिए सभी ने तन-मन-धन से सहयोग किया। मंदिर परिसर शिव भजनों और जयकारों से गूंजता रहा।
