राष्ट्रद्रोह के विरुद्ध कर्मयोद्धा बनने की प्रेरणा देती है भगवद्गीता : डॉ. गौतम खट्टर
कलश यात्रा, यज्ञ-हवन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भक्तिमय हुआ नगर
Sun, 14 Dec 2025
गोण्डा।
नगर की प्रतिष्ठित आध्यात्मिक संस्था गीता गोष्ठी के तत्वावधान में रविवार को मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में रजत जयंती समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। समारोह में गीता ज्ञान प्रसार यात्रा, प्रवचन, यज्ञ-हवन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संपूर्ण नगर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं सनातन महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष (हरियाणा) डॉ. गौतम खट्टर ने अपने उद्बोधन में सनातन समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अखंड भारत की अवधारणा से पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका एवं नेपाल जैसे देश अलग हुए। सनातन समाज को सत्य को स्वीकार करने और आत्ममंथन की क्षमता विकसित करनी होगी।

डॉ. खट्टर ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता हमें पलायन या संन्यास की नहीं, बल्कि अर्जुन की भाँति विपरीत परिस्थितियों में कर्मयोद्धा बनकर संघर्ष करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने बहराइच में आक्रांताओं की स्मृति के स्थान पर राष्ट्रवीर राजा सुहेलदेव के शौर्य को स्मरण करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के जनार्दन सिंह ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष इंजीनियर सुरेश दूबे ने 17 दिसंबर 2000 से प्रारंभ हुई गीता गोष्ठी की 25 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए संस्था से जुड़े सहयोगियों के योगदान को स्मरण किया। साथ ही, गोष्ठी के प्रमुख राष्ट्रीय संत वक्ता राजर्षि गांगेय हंस (वाराणसी) के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
युवा प्रेरक वक्ता महिम तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में कुछ तत्वों द्वारा वंदे मातरम् जैसे राष्ट्रवादी गीतों का विरोध करना हमारी सांस्कृतिक चेतना पर सीधा आघात है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि गीता में श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेशों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रविरोधी शक्तियों को सशक्त उत्तर दिया जाए।
जूना अखाड़ा, हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज एवं महामंडलेश्वर डॉ. प्रेम आनंद महाराज ने कहा कि भगवद्गीता को केवल पूजा-पाठ तक सीमित न रखकर उसके संदेशों को जीवन और कर्मक्षेत्र में उतारना चाहिए, ताकि विश्व पटल पर सनातन धर्म की प्रतिष्ठा स्थापित हो सके।
समारोह का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. शैलेंद्र मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इससे पूर्व प्रातः रामेश्वर मंदिर परिसर में राष्ट्र कल्याण यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति दी।
गीता ज्ञान प्रसार यात्रा में सैकड़ों महिलाओं एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। यात्रा का नेतृत्व विहिप के प्रांतीय नेता राकेश वर्मा गुड्डू, रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल सिंह तथा छात्र नेता धीरेन्द्र पाण्डेय ने किया। यात्रा नगर के चौक बाजार, ठठेरी बाजार, दुखहरणनाथ मंदिर एवं गुरुनानक चौराहा होते हुए आयोजन स्थल पहुँची, जहाँ प्रतिभागियों ने गीता के संदेशों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में चन्द्रभाल मिश्र, पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, के.के. श्रीवास्तव, अमर किशोर कश्यप ‘बमबम’, रमेश दूबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
