Powered by myUpchar

इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट का आयोजन, भजन गायक ओम शरण मीणा भी आएंगे

Ichcheshwar Hanuman Temple Trust organized an event, Bhajan singer Om Sharan Meena will also come
 
इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट का आयोजन, भजन गायक ओम शरण मीणा भी आएंगे
बुरहानपुर। देशभर में चल रहे हिंदू-मुस्लिम विवादों के बीच बुरहानपुर में एक ऐसा आयोजन होने जा रहा है, जिसे वास्तव में धार्मिक सौहार्द्र की संज्ञा दी जा सकती है। दरअसल हनुमान जयंती पर शहर के प्राचीन इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा नौ अप्रैल को श्रीकृष्ण मंगल परिसर में हनुमान कथा का आयोजन किया गया है।

यह हनुमान कथा हिंदू संत नहीं बल्कि दिल्ली के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक मोहम्मद फैज खान सुनाएंगे। इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक ओम शरण मीणा भी भजनों की प्रस्तुति देंगे। इच्छेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महेश चौहान ने बताया कि मोहम्मद फैज खान कई साल से धार्मिक कथाओं के प्रचार-प्रसार में संलग्न हैं और वे रामायण तथा हनुमान जी के चरित्र पर आधारित कथा सुनाते हैं। उनकी प्रस्तुतियां धार्मिक समरसता, भक्ति और प्रेरणादायक विचारों से परिपूर्ण होती हैं।

इस आयोजन में वे हनुमान जी के जन्म, उनकी बाल लीलाओं, प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी भक्ति और जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों को रोचक शैली में सुनाएंगे। वाहन रैली और शोभायात्रा भी निकाली जाएगी हनुमान जन्मोत्सव पर छह अप्रैल को दोपहर तीन बजे गणपति नाका मंदिर से वाहन रैली निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिंधी बस्ती स्थित झूलेलाल मंदिर में समाप्त होगी।

दस अप्रैल को रात नौ बजे श्रीकृष्ण मंगल परिसर में भजन संध्या और सत्संग का आयोजन होगा। इसमें आर्ट आफ लिविंग के साधक और अन्य भजन गायक हनुमान जी के भजनों की प्रस्तुति देंगे। हनुमान जयंती के दिन 12 अप्रैल को सुबह नौ बजे विठ्ठल मंदिर लोधीपुरा से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें लेझिम टीम और आदिवासी नृत्य दल शामिल होगा। इसके साथ सुबह 11 बजे श्री इच्छेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से श्री राधे मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। इसमें हारून खान और संजय दुबे प्रस्तुति देंगे।

Tags