भारत गौरव रत्न 24 कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ
सार्थक संस्था ने लखनऊ की पहली महिला मेयर संयुकता भाटिया को आयरन लेडी का अवार्ड दिया
संस्था की तरफ से बलिया से आई दिव्यांग नृत्य कलाकार को 11000 रूपये का नगद पुरुस्कार दिया गया
संस्था के अध्यक्ष अश्वनी जायसवाल ने ये भी बताया की उनकी संस्था द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं सांस्कृतिक विधयाओं की भी निशुल्क शिक्षा दिलाई जाती हैँ।
कलाकारों ने नृत्य एवं गायन से अपने-अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी, दीव्यांग दिव्या कुमारी ने जब अपने एक पैर से नृत्य किया तो दर्शक मुँह तले ऊँगली दबाए हुए थे,सुन्दर नृत्य भरत नाट्यम सौम्या वर्मा ने, कत्थक नृत्य तनूजा, सतेंद्र, अंजलि शर्मा , ख़ुशी,श्रृंखला कालकर,मिनाल मनराल ने और गायन मे हयात ने सूफ़ी गाकर,श्रेया ने पहाड़ी और अंकिता ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज के जादू दिखाकर शमाँ बांधे रखा।
जिससे खुश होकर दर्शक दीर्घा मे बैठे लोगो की तालियां की गड़गड़ाहट से माहौल खुशनुमा हो गया।दर्शकों ने वन्स मोर की फरमाइश की। समारोह मे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल,दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विश्वनाथ,एमएलसी पवन सिंह चौहान, हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी,वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर हलवासिया, वरिष्ठ उद्यमी संजय सिन्हा , आलोक श्रीवास्तव के अलावा पूर्व मेयर संयुकता भाटिया,संस्था के संरक्षक सुनील यादव,दीपक मिश्रा, विनय शुक्ला, शिशिर चौरसिया,हरदयाल मौर्या,एवं ब्लॉक प्रमुख शिवम् जायसवाल के आलावा कई संभरान्त लोग मौजूद थे।
संस्कृति विभाग एवं सार्थक वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भारत गौरव रत्न सम्मान 2024 में सम्मिलित होने वालों में फिल्म अभिनेता अनिल रस्तोगी, फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा, असिस्टेंट डायरेक्टर अनुज दीक्षित, कास्टिंग डायरेक्टर मोहम्मद सेफ, सीनियर फोटोग्राफर अजेयस, एसडीएसएन पब्लिक स्कूल लखनऊ के प्रिंसिपल अवानी कमल, लखनऊ विश्विद्यालय में पर्यटन विभाग की हेड डॉक्टर अनुपमा श्रीवस्तवा, इंटीग्रल विश्विद्यालय के मीडिया कॉर्डिनेटर मो० जुबेर खान, समाजसेवी सनाउर्रहमान खान (सन्नू), लेखक वा काव्यत्री डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉक्टर बदरी आलम, डॉक्टर अंशु सक्सेना, मुनार श्री विक्रम बिस्ट, समाजसेवी राजेश जायसवाल, डॉ योगेश विमल, डॉ अर्चना विमल, हरदयाल मौर्य "मास्टरशेफ रॉयल कैफे",सादिया रफीक, आशीष जायसवाल,अभिषेक जायसवाल, प्रतिभा मिश्रा, दीपिका मिश्रा, रितेश श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ उमंग खन्ना, डॉक्टर आशीष,अभिषेक दत्त आदि सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का सफल संचालन दीपू, पूजा विमल, प्रदीप शुक्ला, शिप्रा ने किया।