एकेटीयू में इनोवेशन हब की ओर से भारत पिचोथॉन का किया गया आयोजन, निवेशकों के समक्ष स्टार्टअप ने दी अपने प्रोडक्ट की प्रस्तुति

Bharat Pithothon was organized by Innovation Hub at AKTU, startups presented their products in front of investors
 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय  लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को इनोवेशन हब की ओर से भारत पिचोथॉन 3 प्वॉइंट ओ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आये 10 स्टार्टअप्स ने अपने प्रोडक्ट का निवेशकों के सामने प्रस्तुतिकरण दिया। निवेशकों ने कई स्टार्टअप में निवेश के लिए रूचि भी दिखाई।
इस मौके पर माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने कहा कि छोटे-छोटे नवाचार कर हम बड़े लक्ष्य को पा सकते हैं। विकसित देशों की सफलता के पीछे बड़ी कंपनियों और उनके प्रोडक्ट का योगदान है। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के जीडीपी में कुछ कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी है। ये कंपनियां पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट को बेच रही हैं। भारत सर्विस देने और तकनीकी के प्रयोग में अग्रणी है। हमें प्रोडक्ट बनाना होगा। आने वाला समय युवाओं का है। देश का युवा अपनी क्षमताओं से विकसित भारत के सपने को सच करने में महती भूमिका निभा सकता है। इसलिए अच्छी कंपनी और प्रोडक्ट बनाकर उसका पेटेंट कराइये। दुनिया की अगुवाई करने के लिए यह जरूरी है।
माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ0 जीएन सिंह ने स्टार्टअप का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने स्टार्टअप के लिए प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और पहल की जानकारी दी। बताया कि सरकार नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन जरूरी है युवाओं को इस क्षेत्र में आगे आने की। कहा कि आने वाला समय नवाचार और उद्यमिता का है। युवाओं को संकल्प के साथ इस दिशा में आगे बढ़ना होगा। कहा कि वर्तमान में फार्मा के क्षेत्र में भारत काफी आत्मनिर्भर है। हम करीब 170 देशों में दवा का निर्यात कर रहे हैं। इस क्षेत्र में अब प्रोडक्शन के साथ ही नवाचार भी हो रहा है। कहा कि अब प्रदेश की संस्कृति तेजी से नवाचार और उद्यमिता के अनुकूल है। कृषि, स्वास्थ्य, सहित अन्य क्षेत्रों में नवाचार हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में नवाचार और उद्यमिता को लेकर लिये गये निर्णयों के बारे में भी बताया।
पैनल डिस्कशन भी हुआ
कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों से आये निवेशकों ने बताया कि निवेशकों को स्टार्टअप्स से क्या अपेक्षाएं रहती हैं। स्टार्टअप्स को अपने बिजनेस प्लान को किस तरह डिजाइन करना चाहिए इसके बारे में भी बताया। जिससे कि निवेशक उनके बिजनेस में निवेश करें। निवेशकों में कॉगनीफाई के सुमन सेन गुप्ता, आप्टीवेंचर के अमित त्यागी, वाई पे के नवनीत गुप्ता और वेंचर्स कैटलिस्ट के सुधांशू रस्तोगी मौजूद रहे।
अपने प्रोडक्ट का दिया प्रस्तुति
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भारत पिचोथॉन में भाग लेने आये 10 स्टार्टअप्स ने अपने प्रोडक्ट का निवेशकों के सामने विस्तार से प्रस्तुति दिया। मसलन, उनका प्रोडक्ट क्या है। किस प्रकार उनका प्रोडक्ट बाजार में अपनी जगह बना सकता है। विशेषताएं क्या हैं। आदि के बारे में प्रस्तुति दी। निवेशकों ने उनके प्रोडक्ट को काफी सराहा। कुछ ने प्रोडक्ट में निवेश की भी मंशा जाहिर की।
इस मौके पर एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया। जबकि इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने स्टार्टअप के लिए इनोवेशन हब के बारे में बताया। संचालन वंदना शर्मा ने किया।

Tags