25 दिसम्बर को मण्डल के माध्यमिक विद्यालयों में मनाई जाएगी भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती
लखनऊ | 18 दिसम्बर 2025
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती / जन्म-शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर 25 दिसम्बर 2025 को लखनऊ मण्डल के सभी माध्यमिक विद्यालयों में समारोहपूर्वक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेन्द्र देव के निर्देशानुसार लखनऊ मण्डल के सभी छह जनपदों— लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली एवं उन्नाव—के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में जयन्ती को उल्लासपूर्ण एवं प्रेरणादायी ढंग से मनाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के मध्य निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा—
प्रतियोगिताएं
● निबन्ध लेखन प्रतियोगिता
विषय — “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं सुशासन”
(अधिकतम 1000 शब्दों की सीमा)
● एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित
संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताएं तीन स्तरों— विद्यालय, तहसील एवं जनपद स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
पुरस्कार व्यवस्था
जनपद स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता
-
प्रथम पुरस्कार — ₹5000 (पाँच हजार)
-
द्वितीय पुरस्कार — ₹3000 (तीन हजार)
-
तृतीय पुरस्कार — ₹2000 (दो हजार)
साथ ही विजेताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
जनपद स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता
-
प्रथम पुरस्कार — ₹10000 (दस हजार)
-
द्वितीय पुरस्कार — ₹5000 (पाँच हजार)
-
तृतीय पुरस्कार — ₹2500 (दो हजार पाँच सौ)
साथ ही विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं के समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु लखनऊ मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

