भारतीय एकता समिति ने किया कलाकारों का सम्मान

Indian Unity Committee honored artists
 
Indian Unity Committee honored artists
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).भारतीय एकता समिति एक सामाजिक,सांस्कृतिक एवं धार्मिक संगठन है जो कि निरन्तर समय-समय पर जनहित ,सामाजिक,जन जागरूकता के कार्यक्रम करती आ रही है । इसी क्रम में भारतीय एकता समिति लखनऊ के द्वारा तीन (28,29,30 दिसम्बर) द्विवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला के पारितोशिक पुरुष्कार

आज जय सुभाष स्कूल, विशाल खंड 4 के सभागार में प्रतिभागियों को वितरित किये गये कार्यक्रम का उद्धघाटन समिति के जय सुभाष स्कूल के प्रबंधक संगीता पाल व खारिका वार्ड अध्यक्ष जानकी अधिकारी ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, इस अवसर पर बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया तत पश्चयात सभी प्रतिभागियों को समिति द्वारा प्रमाण पत्र देकर कुमारी कंचन पाण्डेय, कृति आर्या, हिमानी पाण्डेय, रुचिका सिंह, सौरभ पाण्डेय, हिमांशु पाण्डेय, वर्षा आर्या अन्य कलाकारों  सम्मानित किया गया।


तीन द्विवसीय कार्यशाला का निर्देशन समिति के सांस्कृतिक सचिव बलवंत वांणगी के देखरेख में किया गया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रविन्द सिह बिष्ट ने बताया कि भारतीय एकता समिति निरन्तर सामाजिक सांस्कृति,धार्मिक आयोजन करती रहती है, आज जिन बच्चों को सम्मान दिया गया वे सभी तीन द्विवसीय कार्यशाला के प्रतिभागी है समिति का उद्वद्वेश्य नये कलाकारों को मंच प्रदान करना उनके अन्दर एक अच्छे कलाकार को खोजना हैं। 


महासचिव हेमवंत सिह ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया और समिति के कार्य कलापों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।इस अवसर समाज सेवी समिति, सदस्य जानकी अधिकारी, समिति के अध्यक्ष रविन्द सिह बिश्ट, महासचिव हेमवंत सिह “हेमन्त” वरिश्ठ सदस्य चन्द्रशेखर तिवारी सांस्कृति सचिव वलंवत वाणगी,हरपाल गड़िया, समाज सेवी वेदप्रकाश शर्मा, सचिव रमेश अघिकारी , समाज सेवी शरद मेहरोत्रा, शैलेन्द्र रावत, युवा सदस्य अभिशेक वर्मा, संजय सर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Tags