भारतीय एकता समिति ने लगाये कई प्रजातियों के वृक्ष
भारती एमता समिति के अध्यक्ष रविन्द सिह बिश्ट बताया कि समिति प्रति वर्श सावन माह में वृक्षारोपण का कार्यक्रम करती है जिसके अर्न्तगत हम प्रर्यावरण संरक्षण का संन्देष देने के साथ अपने -अपने क्षेत्रों में पौधा रोपण करते आ रहे है इस बार भी यह द्वितीय चरण है आगे भी जहां भी उचित स्थान पेड़ पौधे के लिए मिलेगा हम प्रयास करेगे वहां भी वृक्षा रोपण करेगे हम कोषिष करते है कि जहां भी पेड लगाये व सुरक्षित स्थान के साथ उसकी देखभाल हो सके।
Also Read - दो मुंहे बालों की समस्या का समाधान
समिति के महसचिव हेमवंत सिह गडिया ने बताया कि भारतीय एकता समिति निरंतर जनहित के जुडे कार्यो चिकित्सा , स्वाथ्य, संस्कृति व एजुकेंषन से जुडे कार्यो के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्य करती है। वृक्षारोपण प्रर्यावरण के लिए फैदेमंद है हर कोई जानता है कि पेड़ आक्सीजन का स्रोत है वे कार्बन डाईऑक्साइट लेते है और आक्सीजन छोड़ते है जिसमे बिना पृथ्वी पर जिवीत प्राणियों का अस्तित्व संम्भव नही है। उक्त वृक्षा रोपण कार्यक्रम में सहयोगी संस्था आरोह वेल्फेयर सोसाइटी के सहयोग से पौधे समिति के उपलब्ध कराये गये । इस अवसर पर कई प्रर्यावरण प्रेमी वृक्षारोपण में बलदेव षर्मा, बलंवत वांणगी, रमेष अधिकारी,आनन्द कृश्णन, अस्वनी श्रीवास्तव,अतुल श्रीवास्तव,हरीष चन्द भटट, विनोद कुमार मिश्रा, षरद मेहरोत्रा कुसुम षर्मा व हेमा वांणगी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।