Powered by myUpchar
भारतीय जन जन पार्टी का हुआ पुनर्गठन
Bharatiya Jan Jan Party reorganized
Sat, 12 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भारतीय जन जन पार्टी के प्रदेश मुख्यालय गोयल प्लाजा फैजाबाद रोड, लखनऊ स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पं. मनीष महाजन के अध्यक्षता में पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ की गई । उसके उपरांत सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए ।
जिनमें प्रमुख रूप से पं. अनुराग मिश्र को राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अजय त्रिपाठी को राष्ट्रीय महासचिव,राजित राम प्रजापति को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, आशुतोष स्नेहसागर मिश्र को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया पैनेलिस्ट, अवधेश अवस्थी को राष्ट्रीय सलाहकार,हरेंद्र श्रीवास्तव व मनीष तिवारी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का पदभार सौंपा गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पार्टी की नीतियों और पार्टी की विचारधारा को जन-जन के बीच पहुंचाने और पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की ।