CONVOKE 2025 में भारती एयरटेल फाउंडेशन ने शिक्षक-नेतृत्व वाले शोध एवं इनॉवेशन को किया सम्मानित

Bharti Airtel Foundation recognizes teacher-led research and innovation at CONVOKE 2025
 
Dhsbbe

लखनऊ, 17 जनवरी 2026।    भारती एंटरप्राइजेज की परोपकारी इकाई भारती एयरटेल फाउंडेशन ने अपनी प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षक शोध संगोष्ठी CONVOKE 2025 का सफल आयोजन आज नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में किया। इस राष्ट्रीय मंच पर देशभर से शिक्षक, प्रशिक्षु शिक्षक, नीति-निर्माता, शिक्षा विशेषज्ञ एवं सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि एकत्र हुए।

कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की भावना के अनुरूप यह प्रदर्शित करना था कि कक्षा-आधारित क्रियात्मक शोध और नवाचारी शिक्षण प्रथाएँ किस प्रकार शिक्षण की गुणवत्ता और छात्र अधिगम परिणामों में ठोस सुधार ला सकती हैं। वर्ष 2016 में आरंभ हुआ CONVOKE, फाउंडेशन की उस दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है जिसमें शिक्षकों को शिक्षा सुधार और नवाचार की प्रक्रिया के केंद्र में रखा गया है।

शिक्षक-नेतृत्व वाले शोध को राष्ट्रीय पहचान

इस वर्ष CONVOKE 2025 में शिक्षकों द्वारा संचालित क्रियात्मक शोध पर विशेष फोकस रहा। देश के 16 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त 151 शोध पत्रों में से चार उत्कृष्ट राष्ट्रीय विजेताओं का चयन किया गया। इन चयनित शोध परियोजनाओं ने कक्षा-आधारित शिक्षण प्रक्रियाओं और छात्र उपलब्धियों में प्रमाण-आधारित एवं मापनीय सुधार को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

शिक्षक-नेतृत्व वाले शोध को राष्ट्रीय पहचान

इस वर्ष CONVOKE 2025 में शिक्षकों द्वारा संचालित क्रियात्मक शोध पर विशेष फोकस रहा। देश के 16 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त 151 शोध पत्रों में से चार उत्कृष्ट राष्ट्रीय विजेताओं का चयन किया गया। इन चयनित शोध परियोजनाओं ने कक्षा-आधारित शिक्षण प्रक्रियाओं और छात्र उपलब्धियों में प्रमाण-आधारित एवं मापनीय सुधार को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

TheTeacherApp पर टीएलएम लीग अवॉर्ड्स

कार्यक्रम के दौरान TheTeacherApp के अंतर्गत टीएलएम (Teaching Learning Material) लीग अवॉर्ड्स भी प्रदान किए गए। भारती एयरटेल फाउंडेशन की इस डिजिटल पहल के माध्यम से देशभर के शिक्षकों को उच्च गुणवत्ता वाली शैक्षिक सामग्री और व्यावहारिक शिक्षण उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं।

2047 के विकसित भारत के लिए शिक्षक

सशक्तिकरण अनिवार्य” – राकेश भारती मित्तल
समापन संबोधन में भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष एवं भारती एयरटेल फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष श्री राकेश भारती मित्तल ने कहा,
“2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए शिक्षकों का सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा ही राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि की आधारशिला है। सत्य भारती स्कूलों, क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम और TheTeacherApp के माध्यम से हम शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। CONVOKE और टीएलएम लीग जैसे प्रयास शिक्षकों को कक्षा-स्तर पर वास्तविक परिवर्तन लाने वाले नवप्रवर्तक के रूप में स्थापित करते हैं

शिक्षा नीति और शोध-आधारित सुधारों पर विशेषज्ञों का जोर

संगोष्ठी में सीबीएसई के निदेशक (प्रशिक्षण) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, नीति आयोग के शिक्षा एवं कौशल विकास ओएसडी लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र वर्मा, तथा पल्लवन लर्निंग सिस्टम्स के निदेशक श्री अरुण कपूर ने भी अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने स्कूली शिक्षा में साक्ष्य-आधारित, शिक्षक-नेतृत्व वाली पहलों को प्रणालीगत सुधार के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

शिक्षा सुधार की यात्रा में CONVOKE की भूमिका

CONVOKE और टीएलएम लीग अवॉर्ड्स के माध्यम से भारती एयरटेल फाउंडेशन ने शिक्षण गुणवत्ता, कक्षा अनुभव और शिक्षक व्यावसायिक विकास को भारत की शिक्षा सुधार यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह मंच विद्यालय स्तर पर वैज्ञानिक चिंतन, शोध संस्कृति और निरंतर सुधार को प्रोत्साहित करता है।The Teacher  App इस प्रभाव को और व्यापक बनाता है, जहाँ शिक्षक स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप संसाधन साझा कर सकते हैं, सहकर्मियों से सीख सकते हैं और कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बना सकते हैं।
भारती एयरटेल फाउंडेशन के बारे में
वर्ष 2000 में स्थापित भारती एयरटेल फाउंडेशन, भारती एंटरप्राइजेज की परोपकारी शाखा है। फाउंडेशन ग्रामीण भारत में समग्र एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा, को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है।
वर्तमान में 155 सत्य भारती स्कूलों में 36,000 से अधिक छात्र नामांकित हैं, जिनमें 51% बालिकाएँ हैं।
क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम (QSP) के माध्यम से 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लगभग 1,100 सरकारी स्कूलों के 4.35 लाख से अधिक छात्रों तक श्रेष्ठ शैक्षिक प्रथाएँ पहुँचाई गई हैं। TheTeacherApp पर 1.9 लाख से अधिक पंजीकृत शिक्षक सक्रिय हैं।
अब तक फाउंडेशन की पहलों से 37 लाख से अधिक बच्चों और 70 लाख से अधिक व्यक्तियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

Tags