T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका: जियोस्टार ने मैच प्रसारण से हाथ खींचा, भारत में टेलीकास्ट पर संकट के आसार

Big blow ahead of T20 World Cup: JioStar pulls out of match broadcasts, jeopardizing telecasts in India
 
Big blow ahead of T20 World Cup: JioStar pulls out of match broadcasts, jeopardizing telecasts in India

भारत और श्रीलंका में होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अभी तीन महीने बाकी हैं, लेकिन इससे पहले ही भारत में टूर्नामेंट के प्रसारण पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर जियोस्टार ने प्रसारण अधिकारों से पीछे हटने का फैसला किया है। यह जानकारी इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को हो रहे भारी आर्थिक नुकसान को इस फैसले की मुख्य वजह बताया जा रहा है। जियोस्टार के हटने के बाद आईसीसी ने वैकल्पिक विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है और सोनी, नेटफ्लिक्स तथा अमेजन प्राइम वीडियो से संपर्क किया है। हालांकि, इन प्लेटफॉर्म्स ने प्रसारण अधिकारों की ऊंची कीमत के चलते फिलहाल रुचि नहीं दिखाई है।

जियोस्टार ने 2023 में आईसीसी के साथ 2024 से 2027 तक भारत में मीडिया राइट्स के लिए करीब 3 अरब डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) की ऐतिहासिक डील साइन की थी। लेकिन अब कंपनी ने साफ कहा है कि बढ़ते घाटे के कारण वह आगामी दो वर्षों के लिए इस अनुबंध को पूरा नहीं कर पाएगी।
अगर आईसीसी को जल्द कोई नया ब्रॉडकास्टर नहीं मिलता, तो भारत में टी20 वर्ल्ड कप के प्रसारण पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

Tags