Powered by myUpchar

बक्शी का तालाब तहसील के गढ़ा गांव स्थित गौशाला में गायों को गर्मी से बचाने के लिए बड़े कूलरों की व्यवस्था की गई।

गौ सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं - योगेश शुक्ला

निस्वार्थ भाव सेवा परम सुख देती है - योगेश शुक्ला विधायक बक्शी का तालाब

सप्ताह में एक दिन गोसेवा के लिए आवश्यक निकाले - मार्कण्डेय यादव थानाध्यक्ष इटौंजा

भारतीय नववर्ष का गौ सेवा के साथ शुभारंभ, गौ माता का संरक्षण हमारी प्राथमिकता - अनिल अग्रवाल

 
Big coolers were arranged at the cowshed in Garha village in Bakshi Ka Talab tehsil to protect the cows from the heat.
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।बक्शी का तालाब क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला, सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक-अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल एवं थानाध्यक्ष इटौंजा, मार्कण्डेय यादव की प्रेरणा से सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक एवं नीरू मेमोरियल सोसायटी के अंतर्गत स्थापित होने वाले ज्ञानशिला विश्वविद्यालय के चेयरमेन अनिल अग्रवाल द्वारा गढ़ा गांव की गौशाला मे पल रही गायों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए बड़े कूलरों की व्यवस्था की गई।


 
सेवा भाव से किए गए कार्य की सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया। विधायक योगेश शुक्ला ने आश्वस्त किया कि गांव के लिए जो भी सहयोग होगा वह सदा करते रहेंगे। बक्शी का तालाब विधायक योगेश शुक्ला के द्वारा गांव के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलवाने की भी बात कही गई और कहा कि सभी लोग आवेदन करें ताकि उन्हें आवास प्राप्त हो सके।

अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस कार्य को करके आत्मिक सुख की प्राप्ति हुई है और विश्वविद्यालय का निर्माण गांव एवं आसपास की क्षेत्र की तरक्की के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। गायों का संरक्षण और उनकी अच्छी देखभाल कैसे की जाए इस पर सभी लोगों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उक्त अवसर पर गढ़ा गांव के प्रधान वीरपाल यादव, पूर्व प्रधान जगदीश यादव, कुलदीप, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद फुरकान "शानू", एवं बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे।

Tags