भाजपा ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर जताई तीखी नाराजगी, बिहार चुनाव में घमासान जारी

 
 "BJP counters Rahul Gandhi's statement: Calls it an insult to Chhath Puja and Bihar's culture"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली में राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर strong reactions  दी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली में राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर strong reactuions  दी है। BJP National Spokesperson and Rajya Sabha Member  सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गाँधी द्वारा नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान — “अगर आप मोदी जी से कहेंगा कि वोट के लिए नाचो तो वे नाचेंगे”  it Shows contempt and hatred towards Hinduism, Chhath Puja and the culture of Bihar. त्रिवेदी ने अपनी press conference  में कहा कि Chhath Puja is a very important festival of our culture and faith., जिसे राहुल गांधी ने ‘ड्रामा’ कहा है।

उन्होंने जो word use किए हैं, उससे बिहार की जनता आहत हुई है और यह “महागठबंधन की करारी हार” ensure करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल राहुल गांधी की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं। उधर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी का बयान सिर्फ छठ एवं हिन्दू culture का insult नहीं Rather, it also reflects the deep anger and frustration of Congress towards Prime Minister Narendra Modi. उन्होंने राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी मांगने को कहा।

.त्रिवेदी ने सिंहनाद करते हुए कहा कि बिहार में विकास की बागडोर डबल-इंजन सरकार Awesome  रूप से चली है, Under the leadership of Prime Minister Modi and Chief Minister Nitish Kumar, the state has made unprecedented progress in the fields of roads, electricity, education and employment. । उन्होंने यह believe दिलाया कि बिहार की जनता इस विकास की गाथा को बनाए रखेगी और छठ पूजा जैसी culture  symbols का अपमान करने वालों को पार्टी के \medium से जवाब देगी। इसके अलावा त्रिवेदी ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला और सवाल उठाया कि बिहारियों का अपमान वह और कितना सहेंगे…. उन्होंने चेतावनी दी कि इस चुनाव में जनता “महागठबंधन के सूर्य को अस्त” करके भाजपा-एनडीए को और प्रधानमंत्री मोदी को support देगी ताकि एक नया भारत बनाए। इस बीच राहुल गांधी ने अपनी रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर बेरोकटोक हमला करते हुए कहा कि मोदी “कुछ भी कर सकते हैं वोट के लिए”। उन्होंने छठ पूजा के दौरान दिल्ली की यमुना नदी में ‘विशेष तैयारी’ किए गये पानी-पोंड का example देते हुए कहा कि मोदी का छठ पूजा से कोई relation  नहीं है, वे केवल वोट चाहते हैं।

(Political analyst मानते हैं कि यह बयान इस चुनावी संदर्भ में एक तीखे मोड़ का message है। विपक्षीय दल इसे “किसानों-युवाओं-पीछड़े वर्गों” के प्रति भाजपा की policy की आलोचना के रूप में देख रहे हैं, Whereas BJP is considering it as “insult to our religion and culture”.बिहार विधानसभा चुनाव के लिए माहौल पहले से ही गरम है। वोटर सूची में बड़े पैमाने पर बदलाव (लगभग 66 लाख नाम विलोपित) को लेकर भी राहुल गांधी ने “वोट चोरी” का आरोप लगाया है।  इस तरह, इस टिप्पणी को लेकर दोनों major political camps  के बीच तीव्र टकराव देखने को मिल रहा है — भाजपा इसे छठ पूजा और बिहार की culture पर हमला मान रही है, Whereas Congress is presenting it as a debate related to development work, public corruption and voting rights.समग्र रूप से, इस मामले ने सिर्फ एक बयान का scrape नहीं बल्कि convergence of knowledge debate, religion, culture, and development politics in the electoral battleground बना दिया है। 

Tags