Powered by myUpchar
भाजपा नेत्री शारदा खरवार हिंदुस्तान पेट्रोलियम बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त
BJP leader Sharda Kharwar appointed as independent director in Hindustan Petroleum Board
Fri, 4 Apr 2025

रेणुकूट (सोनभद्र) लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने नगर निवासी भाजपा नेत्री शारदा खरवार को एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक के रूप में नामित किया। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में उनकी नियुक्ति की गई है
पत्र के माध्यम से भारत सरकार के अवर सचिव विकास कुमार ने कहा। बताया गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शारदा खरवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बोर्ड में गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है। शारदा खरवार इसी जनपद की रहने वाली हैं और वह अनुसूचित जनजाति की खरवार बिरादरी से आती है।
वह अब तक संगठन में कई पदों पर रह चुकी हैं। अभी कुछ दिन पूर्व तक वह अनुसूचित जनजाति मोर्चा की काशी क्षेत्र की अध्यक्ष थी। उनका कहना है कि उन्हें संगठन ने जो भी जिम्मेदारी अब तक दी है उसे उन्होंने पूरे मन से निभाया है और आगे भी वह पार्टी के लिए समर्पित रहेंगीं।