रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भाजपा महिला मोर्चा में खुशी:अलका गुप्ता

BJP Mahila Morcha is happy on Rekha Gupta being made the Chief Minister of Delhi: Alka Gupta
 
BJP Mahila Morcha is happy on Rekha Gupta being made the Chief Minister of Delhi: Alka Gupta
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा  श्रीमती रेखा गुप्ता  को देश की राजधानी दिल्ली का  मुख्यमंत्री बनाए जाने पर श्रीमती अलका गुप्ता  जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा  नें अपने निज निवास कोतवाली रोड हरदोई पर  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखे/आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया I 


 इस अवसर पर श्रीमती अलका गुप्ता  ने कहा कि समय समय   रेखा दीदी का हमको मार्गदर्शन मिलता रहा है व व्यक्तिगत मुझे बहुत ही स्नेह आशीर्वाद दीदी का मिलता रहा । अभी हाल ही में शालीमार बाग से टिकट मिलने पर व विजई होने पर  विधायक बनने पर दूरभाष पर  दीदी से लंबी दूरभाषिक वार्ता में बधाई व शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्राप्त हुआ  ।

आज हम सबके लिए अत्यंत हर्ष व गर्व का दिन है । इस निर्णय से मैं  प्रधानमंत्री जी का 33% का अधिकार मातृशक्ति को देते हुए देश की राजधानी दिल्ली का  मुख्यमंत्री का दायित्व देने के लिए हम सभी  प्रधानमंत्री जी एवं  शीर्ष नेतृत्व का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन करते हैं । इस अवसर पर कविता टंडन , सुमन सिंह, सीमा मिश्रा, रूपा कश्यप , सावित्री भारती , शशि गुप्ता , आशा कश्यप , गीता , रश्मि , मंजू सिंह , दिनेश कश्यप , अनुज आदि अन्य  उपस्थित रहे ।

Tags