Powered by myUpchar
बंगालियों को धमकाने का आरोप, सांसद महुआ मोइत्रा ने जारी किया वीडियो
Accused of threatening Bengalis, MP Mahua Moitra released a video
Wed, 9 Apr 2025

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली के चितरंजन पार्क में कुछ लोगों ने बंगालियों को मछली खाने पर धमकाया। उन्होंने वीडियो के साथ इन लोगों को भगवा ब्रिगेड कहकर संबोधित किया और लिखा कि देखें कैसे ये लोग मछली खाने वाले बंगालियों को डरा-धमका रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 60 वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ। हालांकि वीडियो में मंदिर परिसर के साथ मछली बाजार होने पर एतराज जताया जा रहा है। दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।