भाजपा संविधान में संशोधन कर दलितों व पिछड़ों के आरक्षण में डाका डालना चाहती: सपा अम्बेडकर वाहिनी
तथा देश स्तर पर समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बनी है । अब बाबा साहब डा. अम्बेडकर , डा. राम मनोहर लोहिया, मान्यवर कांशीराम जी तथा माननीय नेताजी श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी के विचारों का भारत बनाने के लिए पीडीए द्वारा जन चौपाल कार्यक्रम पूरे देश में किया जाएगा। भाजपा संविधान में संशोधन कर दलितों व पिछड़ों के आरक्षण में डाका डालना चाहती है । आरएसएस और भाजपा सरकार शुरु से ही अनुसूचित जाति/ जन जाति के आरक्षण का विरोध करती आ रही है। RSS प्रमुख समय समय पर संविधान द्वारा प्राप्त SC / ST OBC के आरक्षण ख़त्म करने व समीक्षा करने का राग अलापते रहें हैं ।
एससी एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर वाले माननीय सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को लेकर श्री मिठाई लाल भारती ने कहा कि जो आरक्षण का आधार जातिगत भेदभाव और छुआ छूत है , और इसका आधार कैसे बदला जा सकता है ? पिछले 10 सालों से जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से दलितों पिछड़ों आदिवासियों के हक़ अधिकार पर डाका डाला जा रहा है । भाजपा इस फ़िराक़ में रहती है कि कैसे एससी एसटी समाज में फूट डाल कर राजनीतिक लाभ उठाया जाय। श्री मिठाई लाल भारती ने कहा कि जब से लोकसभा चुनाव में भाजपा को पिछड़े व दलित समाज के लोगों ने सबक़ सिखाया है तब से भाजपा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
अब समाज के लोग अपना हक़ अधिकार लेने के लिए माननीय अखिलेश यादव जी के साथ खड़े हो गए हैं। जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी की प्रचंड जीत देखने को मिलेगा ! बैठक की अध्यक्षता श्री अरशद खान पूर्व विधायक तथा संचालन कमल कांत ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से इंजीनियर बीरेन्द्र भारती राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, नवीन कुमार जाटव,राम बाबू सुदर्शन राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, लता सागर राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, राजेंद्र सिंह जाटव, यासीन खां, मोमिन त्यागी, रिषी पाल गुजर, नीलम गौतम, गीता बौद्ध, विक्की सिंह सलुजा फ़रीदाबाद राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, मेहरु निशा, अरुण यादव फ़रीदाबाद, सुशील कश्यप, इंतज़ार चौधरी, धन्नू राव, आरीफ खान, सोबरन सिंह जाटव, सीमा गौतम, हाजी साजिद, अनवर पठान, जुनैद मलिक, शहाबुद्दीन अब्बासी, रुकइया अंसारी,ओम प्रकाश गौतम , युद्धवीर सिंह जाटव, मंयक कुमार, रवीन्द्र कुमार, रोहित कुमार, आदि उपस्थित रहे।