Powered by myUpchar
भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, दर्जनों ने ली सदस्यता : विक्रम पांडेय

जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि देश का युवा ही राजनीति में बदलाव ला सकता है और कांग्रेस पार्टी युवाओं के हित में कार्य करती है। शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने इसे कांग्रेस के बढ़ते कदम की पहली जीत बताया और कहा कि बदलाव की क्रांति युवाओं से ही आएगी।
युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा युवाओं के हक की लड़ाई लड़ती आई है। प्रवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए युवाओं को रोजगार व शिक्षा से वंचित करने का आरोप लगाया।
प्रवक्ता अम्लेंद्र त्रिपाठी के अनुसार अभय सिंह, शिवम सिंह, आदर्श सिंह, सचिन कश्यप, अभिषेक सिंह, जतिन श्रीवास्तव, आजाद सिंह, राहुल शर्मा, विपिन, मुनीश, राहुल शर्मा, राजन सहित दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सुभाष पाल, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व महासचिव लाला राम शुक्ला, भुट्टो मियां, आशुतोष गुप्ता, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष विनीत कुमार वर्मा, कार्यालय प्रभारी राजेंद्र वर्मा, कमलेश शुक्ला, देवेंद्र विक्रम, ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत तिवारी, विदुर त्रिवेदी, मुन्ना सिंह, मसीहा, अभिनव वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।