अखिलेश के जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण 
 

Workers planted trees on Akhilesh's birthday
Workers planted trees on Akhilesh's birthday
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। गोण्डा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव के आवास पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आह्नवान पर  पौधरोपण  किया।

तरबगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सपा के वरिष्ठ नेता राम भजन चौबे ने इस मौके पर कहा कि ईश्वर से कामना है कि इस पौध के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  दीर्घायु हो तथा उनका जीवन खुशियों से हरा भरा रहे, पार्टी सदैव आगे बढ़ती रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश में  सबसे अधिक सांसद जिताकर  आलोचकों के जबान पर ताला लगाने का सराहनीय कार्य किया है।

आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव ने अपने नेता के  दीर्घायु की कामना के साथ कहा कि हाल में हुए संसदीय चुनाव में अखिलेश यादव  धरती पुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव   के पद चिन्हों पर चलकर समाजवादी पार्टी को उनसे ज्यादा सांसद जीता कर भारतीय राजनीति में तीसरा बड़ा दल बनकर जननायक सिद्ध हुए हैं।

कार्यकर्ताओं को  उनकी मेहनत धैर्य निष्ठा से सीख लेने की जरूरत है जिससे 2027 का मिशन कामयाब रहे। इस मौके पर सपा नेता मनोज चौबे सहित उपस्थित अन्य लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष  के दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार यादव बालाजी, पवन कुमार यादव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धानेपुर हरिराम यादव, रिंटो सिंह, बबलू चौबे, दिलीप पांडेय, ओम बाबू यादव, रमेश यादव, राम जी चौबे, बीडीसी अखलेंद्र स्वरूप यादव जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this story