जबलपुर में इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप के बहाने ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश, दो पुलिसकर्मी भी शामिल

Jabalpur: Blackmailing gang busted on the pretext of Instagram friendship, two policemen also involved
 
Snnsnwn

मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंस्टाग्राम के जरिये युवक को फँसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस गैंग में दो पुलिसकर्मी भी शामिल पाए गए।

क्या था मामला?

जबलपुर की रहने वाली रागिनी शर्मा नाम की युवती ने इंस्टाग्राम के माध्यम से MBA के एक छात्र से दोस्ती की। बातचीत बढ़ने के बाद उसने युवक को मुलाकात के बहाने एक होटल में बुलाया। यहां पहुंचते ही युवती और उसके साथियों ने युवक का अश्लील वीडियो बना लिया और उससे 2 लाख रुपये की मांग करने लगे।
युवक ने धमकियों के बावजूद साफ मना कर दिया और कहा कि वह कोई पैसा नहीं देगा।

पुलिसकर्मियों की मिलीभगत

युवती ने इसके बाद तुरंत पुलिस को फोन किया। दो पुलिसकर्मी — जो पहले से ही युवती से मिले हुए थे — महज़ 2 मिनट में होटल पहुंच गए। उन्होंने युवक को डराते हुए कहा कि उस पर बलात्कार का केस लगाकर जिंदगी भर जेल भिजवा देंगे, इसलिए 2 लाख रुपये देकर मामला रफा-दफा कर ले।
युवक ने बहाना बनाकर अपनी बहन को फोन किया और पूरी बात बता दी। बहन ने तुरंत जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को सूचना दी।

SP की त्वरित कार्रवाई ने बचाई युवक की जिंदगी

सूचना मिलते ही SP ने कोतवाली CSP रितेश कुमार शिव को मौके पर भेजा। CSP होटल पहुंचे तो पुलिसकर्मी, युवती और उसके दलाल भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस बल ने दौड़कर पकड़ लिया।

सिपाही suspended, पूरी गैंग गिरफ्तार

पूछताछ में CSP ने SP को पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की पुष्टि की। इसके बाद SP संपत उपाध्याय स्वयं थाने पहुंचे और दोनों सिपाहियों को तुरंत लाइन अटैच किया। युवती की कॉल डिटेल में दोनों पुलिसकर्मियों के नंबर मिलने के बाद उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया।
अब युवती, उसके दोनों दलालों और दोनों भ्रष्ट पुलिसकर्मियों —सचिन जैन और सिद्धार्थ सिंह, जो यादव कॉलोनी चौकी में तैनात थे — को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Tags