केजीएमयू गेट नंबर–2 पर कंबल वितरण एवं तहरी भोज का आयोजन

A blanket distribution and community meal (Tari Bhoj) were organized at KGMU Gate Number-2.
 
,l;'l;
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के गेट नंबर–2 पर अजय कनौजिया एवं उनकी टीम द्वारा जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण एवं तहरी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर के महंत विशाल गौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम की शुरुआत में अजय कनौजिया एवं उनकी टीम द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात महापौर सुषमा खर्कवाल, महंत विशाल गौड़, अजय कनौजिया, अनूप कनौजिया एवं उनकी टीम ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए तथा तहरी भोज कराया।

इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि ठंड के मौसम में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा कर आत्मिक संतोष की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, और इसी भावना के साथ जनकल्याण के कार्य निरंतर चलते रहेंगे।

वहीं महंत विशाल गौड़ ने अजय कनौजिया एवं उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भीषण ठंड में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है और समाज के लिए प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम में पार्षद प्रमोद सिंह राजन, राहुल मिश्रा, पूर्व पार्षद नगेंद्र सिंह चौहान, संतोष राय, पार्षद प्रत्याशी संजय रस्तोगी, डॉ. सौरभ, सौरभ मिश्रा, अनूप कनौजिया, संतोष शर्मा, कल्लू कनौजिया, शुभम शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Tags