राम लल्ला स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों में कंबल वितरण, सामाजिक समरसता का संदेश

Distribution of blankets to the needy on Ram Lalla Foundation Day, a message of social harmony
 
Smmeme
बलरामपुर। राम लल्ला की स्थापना दिवस के पावन अवसर पर दूल्हापुर क्षेत्र में सामाजिक समरसता, करुणा और सेवा भावना का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। इस अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलकती दिखी।

Ebb3b

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राम लल्ला की स्थापना दिवस जैसे पावन अवसर पर समाज के कमजोर, गरीब और जरूरतमंद वर्गों की सेवा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा आगे भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी एवं सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जाएंगे, ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक राहत और सहयोग पहुंच सके।

Dndnndn

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नगर पालिका परिषद का उद्देश्य केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंदों के दुख-दर्द में सहभागी बनना भी है। ऐसे कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारे और समरसता को सुदृढ़ करते हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, लाभार्थी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने किया। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, भाजपा मीडिया प्रभारी डी.पी. सिंह, गौरव मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर लाभार्थियों ने नगर पालिका अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके इस मानवीय प्रयास की सराहना की।

Tags